Friday, July 25, 2025
More

    रोटरी क्लब जयपुर पर्ल ने किया राजस्थान विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में वृक्षारोपण कार्यक्रम  

    जयपुर। रोटरी क्लब, जयपुर पर्ल के तत्वावधान में सोमवार को राजस्थान विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में आयोजित इस अभियान में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए।

    कार्यक्रम में संस्कृत विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. ज्योत्स्ना वशिष्ठ, कला संकाय के अधिष्ठाता एवं सिंडीकेट सदस्य प्रो. राजेश कुमार, हिन्दी विभाग के सह-आचार्य डॉ. जितेन्द्र कुमार सिंह, डॉ. नवीन कुमार जोशी, डॉ. सुरेश वर्मा, डॉ. महेन्द्र जाट, एडवोकेट सुभाष कालेर, संपतराज सेन, राजेश सेन, कृष्ण कुमार सेन व गजेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।

    रोटरी क्लब जयपुर पर्ल की अध्यक्ष अंजना वर्मा, सचिव राजकुमारी रावत, डॉ. नूतन शर्मा, रेखा गोयल, मनजीत अरोड़ा और डॉ. पूनम गांडा सहित क्लब के अन्य सदस्य भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

    विभाग के शोधार्थियों, विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रकट की। इस अवसर पर सभी ने पौधों की देखभाल और उन्हें संरक्षित रखने का संकल्प लिया।

    कार्यक्रम का उद्देश्य विश्वविद्यालय परिसर को हराभरा बनाना और समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना था।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular