लखनऊ। बी डिवीजन क्रिकेट लीग में नार्थ ईस्टर्न रेलवे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यंग चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब को 9 विकेट से पराजित कर पूरे अंक हासिल किए। आरआर स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए यंग चैलेंजर्स की टीम 25 ओवर में मात्र 93 रन पर सिमट गई।
टीम की ओर से राजीव यादव ने 22 रन, अभय प्रताप सिंह ने 20 रन और आकाश अवस्थी ने 10 रन बनाए। टीम के पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। नार्थ की ओर से सावेद मलिक ने घातक गेंदबाजी करते हुए आठ ओवर में तीन मेडन के साथ 17 रन देकर छह विकेट चटकाए।
शिवम दीक्षित को दो विकेट मिले। जवाब में नार्थ सेंट्रल रेलवे की टीम ने एक विकेट खोकर आसानी से मुकाबला जीत लिया। अवनीश कुमार सिन्हा ने नाबाद 46 रन और अंकित यादव ने नाबाद 35 रन बनाए। अन्नू 11 रन बनाकर आउट हुए। शानदार गेंदबाजी के लिए सावेद मलिक को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

