जयपुर। बजाज नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक के अपहरण और नौ लाख रुपये की लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया, लेकिन जांच में पूरा घटनाक्रम संदिग्ध नजर आ रहा है। पुलिस अब युवक से पूछताछ कर पूरे मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी है।
पुलिस के अनुसार पीड़ित जयवंत नामक युवक दुर्गापुरा स्थित आरबीएल बैंक से 9 लाख रुपये निकालकर बाहर निकला था। तभी चार अज्ञात युवक वहां पहुंचे और खुद को पुलिसकर्मी बताकर उसे कार में जबरन बैठा लिया। कुछ देर बाद वे उसे दो किलोमीटर दूर जीटी के पास फेंक कर फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जयवंत को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की। शुरुआत में मामला अपहरण और लूट का प्रतीत हुआ, लेकिन जब पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो चौंकाने वाला तथ्य सामने आया। फुटेज में जयवंत संदिग्ध युवकों के साथ हँसते-बोलते नजर आया, जिससे पुलिस को शक हुआ कि यह लूट का मामला कम, आपसी लेन-देन का विवाद ज्यादा लग रहा है।
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी मालवीय नगर) आदित्य पूनिया ने बताया कि जयवंत ने अब तक इस संबंध में कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। घटनास्थल के आसपास के फुटेज और बयानों के आधार पर पूरे घटनाक्रम की गंभीरता से जांच की जा रही है।
फिलहाल पुलिस मामले की सच्चाई जानने के लिए जयवंत से गहन पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि कहीं यह सुनियोजित साजिश तो नहीं है।