लखनऊ। प्रत्येक युवा को रोजगार से जोडा जाये इसके लिए सरकार दृढ़संकल्पित है। सरकार द्वारा सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में रोजगार के अवसर सृजित किये जा रहे है।
दस हजार युवाओं को देश व विदेश में रोजगार
इसी क्रम में इन्दिरा गाँधी प्रतिष्ठान में तीन दिवसीय रोजगार महाकुम्भ का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 28 अगस्त तक संचालित होगा। रोजगार महाकुंभ का आयोजन श्रम एवं सेवायोजन विभाग, बीसीएस कन्सल्टिंग लिमिटेड एवं द इकोनोमिक्स टाइम्स की सहभागिता से किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन एम0के0एस0 सुन्दरम् ने बताया कि रोजगार महाकुंभ के अन्तर्गत दस हजार युवाओं को देश व विदेश में रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेगें जिसमें दो हजार विदेश की नौकरियाॅ शामिल है।
प्रमुख सचिव ने बताया कि उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन का गठन किया गया है,जिसके माध्यम से युवाओं को भाषा में ट्रेनिगं प्रदान करने के साथ-साथ उनके स्किल गैप को पूरा करते हुए विदेशों में रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। साथ ही देश के प्रतिष्ठित कम्पनियों में भी रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे।
रोज़गार महाकुंभ में टोकन प्रणाली
प्रमुख सचिव ने बताया कि लखनऊ आईजीपी में रोज़गार महाकुंभ में टोकन प्रणाली शुरू की गई है। रोज़गार चाहने वालों को अलग-अलग हॉल में ठहराया गया है। मरकरी,एयर्थ,सैटर्न एवं नेपच्यून हॉल। यहाँ तक कि दोपहर में मार्स हॉल को प्रतीक्षालय के रूप में भी इस्तेमाल किया गया। इन सबने वास्तव में एक-दो जगहों पर भीड़भाड़ के दबाव को कम किया है।
प्रमुख सचिव ने बताया क़ि दिन के अंत तक, कुल 7,479 का चयन किया गया है। इनमें से 6,947 का चयन भारत में विभिन्न नौकरियों के लिए और 532 का चयन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) स्थित 22 कंपनियों में संयुक्त अरब अमीरात में नौकरियों के लिए किया गया है।
एमएस लूटा, गिन्को, डर्बी पैक्ट, वीएलसीसी, हिल्स एंड फोर्ट्स, बीआरडी, एमबीएम, आर्को, अज़ीज़ी, दुस्सामन गल्फ, बर्कले, एफएनसीटी और अल हरमैन संयुक्त अरब अमीरात की कुछ ऐसी कंपनियाँ हैं जिन्होंने विदेश में रोज़गार के लिए भर्ती की।
विगत दो दिनों में कुल 9,297 की भर्ती की गई है (कल 1,818 तथा आज 7,479)। रोज़गार महाकुंभ कल भी जारी रहेगा। उम्मीद है कि इस चरण के तीसरे और अंतिम दिन तक कुल भर्ती संख्या 15,000 को पार कर जाएगी।
मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने कार्यक्रम की बेहतर व्यवस्थाओं की सराहना की। डॉ. एम.के. शन्मूगा सुन्दरम् (प्रमुख सचिव, श्रम एवं रोजगार विभाग),नेहा प्रकाश (निदेशक सेवायोजन),विशाक जी (जिलाधिकारी, लखनऊ),पी.के. पुंडीर (अपर निदेशक, सेवायोजन) और अन्य अधिकारी व्यवस्थाओं की देखरेख और नौकरी चाहने वाले युवाओं के लिए इसे सुविधाजनक बनाने के लिए दिन भर मौजूद रहे।