Friday, October 24, 2025
More

    अवैध ई-टिकटों के साथ दुकान संचालक गिरफ्तार

    लखनऊ। रेलवे सुरक्षा बल बादशाहनगर एवं अपराध अभिसूचना शाखा लखनऊ जं. के बल सदस्यों द्वारा मुखवीर की सूचना पर करामत मार्केट निशातगंज लखनऊ स्थित एक दुकान के संचालक को व्यक्तिगत यूजर आईडी पर बने 10 अवैध ई-टिकटों के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं 31 दिसम्बर को रामानन्द मार्केट सीतापुर स्थित एक दुकान के संचालक को व्यक्तिगत यूजर आईडी पर बने 08 अवैध ई-टिकटों के साथ गिरफ्तार कर रेल अधिनियम के अन्तर्गत मामला पंजीकृत किया गया।

    इसी क्रम में 30 दिसम्बर को रेल मदद से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बलए गोरखपुर द्वारा गाड़ी संख्या 15008 के गोरखपुर आगमन पर यात्री का छूटा हुआ एक बैग बरामद किया गया, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया। रेल मदद से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल कन्नौज द्वारा गाड़ी संख्या 19410 से यात्री का छूटा हुआ एक बैग बरामद कर यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया।

    29 दिसम्बर को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष वाराणसी से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बलए भटनी द्वारा गाड़ी संख्या 15007 से यात्री का छूटा हुआ एक बैग बरामद कर यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया। मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष वाराणसी से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बलए सीवान द्वारा गाड़ी संख्या 05142 से यात्री का छूटा हुआ एक बैग बरामद कर यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया।

    31 दिसम्बर को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष वाराणसी से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल ने बनारस द्वारा गाड़ी संख्या 12333 से यात्री का छूटा हुआ एक मोबाइल बरामद कर यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया। रेलवे सुरक्षा बल ने बनारस द्वारा गश्त के दौरान प्लेटफार्म संख्या 05 से एक लेडिज पर्स बरामद कर, महिला यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया।

    रेलवे सुरक्षा बल बनारस द्वारा गाड़ी संख्या 22535 से यात्री का छूटा हुआ एक मोबाइल बरामद कर यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया। 01 जनवरी को रेलवे सुरक्षा बलए पोस्ट लालकुआं द्वारा गाड़ी संख्या 13019 से महिला यात्री का छूटा हुआ एक पर्स बरामद कर महिला यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular