Friday, October 31, 2025
More

    शुभमन गिल ने उड़ाई कीवी गेंदबाजों की धज्जियां, तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड

    भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 235 रन का लक्ष्य

    अहमदाबाद ।  भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला के तीसरे और अंतिम टी20 मैच में बुधवार को यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 234 रन बनाये।भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 63 गेंद में नाबाद 126 रन का योगदान दिया। इस दौरान गिल टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा। विराट ने पिछले साल अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रनों की पारी खेली थी।

    तीन मैचों की श्रृंखला अभी एक-एक की बराबरी पर है। टी20 में भारत का यह सर्वोच्च स्कोर है। भारत की तरफ से ओपनर बल्लेबाज ईशान किशन (1 रन) के जल्दी आउट हो जाने के बाद रन रेट में कोई प्रभाव नहीं पड़ा। तीसरे नंबर पर आए राहुल त्रिपाठी ने भी विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने 22 गेंदों का सामना करते हुए 44 रन बनाए। इसमें उनके 3 छक्के और 4 चौके शामिल हैं। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी शानदार पारी खेली। उन्होंने 13 गेंदों में 24 रनों का योगदान दिया।

    जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों में 30 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं दीपक हुड्डा 2 रन बनाकर नाबाद रहे। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इस मुकाबले के लिए भारत ने एक बदलाव किया है। टीम में युजवेंद्र चहल की जगह तेज गेंदबाज उमरान मलिक को लिया गया है।न्यूजीलैंड की तरफ से ब्रेकवेल, फर्ग्युसन, ईश सोढी, टिकनेर और डैरिल मिचेल ने एक-एक विकेट लिया। टिकनेर सबसे महंगे साबित हुए उन्होंने केवल 3 ओवर में 50 रन दिए।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular