Wednesday, August 13, 2025
More

    ओवल की जीत के बाद भावुक हुए सिराज, बोले- जस्सी भाई की कमी खली

    लंदन। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ओवल टेस्ट में मिली रोमांचक जीत के बाद अपने सीनियर साथी जसप्रीत बुमराह को याद करते हुए कहा कि अगर वह इस मुकाबले का हिस्सा होते, तो यह जीत और भी खास हो जाती। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट में भारत ने छह रन से ऐतिहासिक जीत दर्ज की और श्रृंखला को 2-2 से बराबर कर लिया। इस जीत में सिराज की भूमिका सबसे अहम रही, जिन्होंने मैच में कुल नौ विकेट झटके और ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब अपने नाम किया।

    मैच के बाद बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में सिराज भावुक नजर आए। उन्होंने कहा, “हर बल्लेबाज, हर गेंदबाज (जिसने टेस्ट खेला), उसे मैं सलाम करता हूं। जिस तरह से हमने वापसी की वह शानदार थी। मुझे जस्सी (बुमराह) भाई की याद आती है क्योंकि अगर वह वहां होते तो यह और भी खास होता। मुझे जस्सी भाई और खुद पर विश्वास है।

    गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह को कार्यभार प्रबंधन के तहत चौथे टेस्ट के बाद टीम से रिलीज कर दिया गया था, जिससे वह अंतिम टेस्ट में हिस्सा नहीं ले सके।

    सिराज ने पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी में घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके और इंग्लैंड की टीम को 218 रन पर समेट दिया। इससे पहले भारत ने पहली पारी में 307 और दूसरी में 212 रन बनाए थे, जबकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 293 रन बनाए थे। आखिरी पारी में 399 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड एक समय मजबूत स्थिति में दिख रहा था, लेकिन सिराज और भारतीय गेंदबाजों की सटीक गेंदबाजी ने मैच का रुख बदल दिया।

    सिराज ने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने रविवार को हैरी ब्रुक का एक महत्वपूर्ण कैच छोड़ा था, जो उन्हें काफी खल रहा था। उन्होंने कहा, ईमानदारी से कहूं तो इस समय जो भावनाएं मेरे अंदर हैं, मैं उन्हें शब्दों में बयां नहीं कर सकता, क्योंकि कल (रविवार) मैंने एक कैच छोड़ दिया था। जब मैं सोने जा रहा था, तो बस यही सोच रहा था कि मैंने ऐसा कैसे कर दिया।

    उन्होंने आगे कहा, अगर मैंने वह कैच ले लिया होता, तो हमें सोमवार को मैदान पर आना ही नहीं पड़ता। हम आराम कर रहे होते। लेकिन ऊपरवाले को कुछ और ही मंजूर था। वह हमें वापस मैदान पर लेकर आया और आज जो नतीजा है, वो सबके सामने है।

    इस जीत के साथ भारत ने न केवल श्रृंखला को बराबर किया, बल्कि यह भी दिखा दिया कि टीम किसी भी परिस्थिति में वापसी करने की क्षमता रखती है। सिराज की शानदार गेंदबाजी और उनके भावनात्मक जज्बे ने सभी का दिल जीत लिया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular