Friday, July 18, 2025
More

    जेठानी ने देवरानी की पिटाई कर सिर फोड़ा 

    लखनऊ। मोहनलालगंज के भौंदरी गांव में जेठानी ने अपनी बेटियों संग मिलकर देवरानी की पिटाई कर सिर फोड़ दिया। भौंदरी गांव की सुलेखा पर बीते सोमवार की सुबह गलत आरोप लगाते हये जेठानी लक्ष्मी ने बेटियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी थी।
    जिसने पति जीतेन्द्र कुमार के साथ थाने पहुंचकर पूरे मामले की पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की थी। लेकिन पुलिस ने जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर‌ने की बात कहकर चलता कर दिया था। जिसके बाद वो पति के साथ अपने घर वापस लौट गयी थी।
    पीड़िता ने बताया मंगलवार की सुबह दोबारा जेठानी लक्ष्मी ने अपनी बेटियों आरती, पूजा व अर्पिता के साथ मिलकर उसकी बुरी तरह पिटाई कर ईट से सिर फोड़ दिया। जिसके बाद गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। चीख पुकार सुनकर पति ने बीच बचाव किया तो उसकी जान बची। घटना के बाद लहूलूहान हालत में पीड़िता ने अपने पति संग थाने पहुंचकर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।
    इंस्पेक्टर मोहनलालगंज संतोष कुमार आर्य ने बताया पीड़िता की तहरीर पर आरोपी जेठानी व उसकी बेटियों के विरूद्ध मारपीट व जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular