लखनऊ। भारत विकास परिषद ने कृष्णा नगर स्थित सिंधु नगर में चतुर्थ सामूहिक विवाह उत्सव का आयोजन किया। इस विवाह उत्सव में संगठन ने विधिवत रस्मो संग बारात ढोल-नगाड़ों, घोड़ी, बैंड-बाजे और पारंपरिक नृत्य के साथ दूल्हा-दुल्हन की जयमाला और वैदिक विधि-विधान से विवाह संस्कार रिवाज के साथ एक मंच पर छः जोड़ों को परिणय सूत्र बंधन में बाँध सम्पन्न करा शुभ आशीष दिया।
यह भी पढ़े- अतिक्रमण हटवाने की मांग को लेकर आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारी विधायक ओपी श्रीवास्तव से मिले
इस दौरान सभी जोड़ो के परिवारीजन भी उपस्थित रहे। इस सामूहिक विवाह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महिला आयोग उपाध्यक्ष अपर्णा विष्ट यादव ने सभी जोड़ो के दाम्पत्य सुख का आशीष वचन देते हुए सभी वैवाहिक जोड़ों को शुभाशीष दे आशिर्वाद दिया।
यह भी पढ़े-नेपाली प्रतिनिधिमंडल ने किया भारतीय रेलवे परिवहन प्रबंधन संस्थान का दौरा
इस अवसर पर भारत विकास परिषद के क्षेत्रिय संगठन मंत्री विक्रांत खण्डेलवाल ने बताया कि वैवाहिक रस्म के पुर्व सभी दूल्हों को घोड़े पर सवार कर बैंड बाजो के साथ बरात निकाल चतुर्थ सामूहिक विवाह उत्सव रस्मो रिवाज के साथ वैवाहिक कार्यक्रम को शुरू किया और विवाहित जोड़ों को भेट स्वरूप गृहस्थी का सामान भेट के रूप में सभी नवविवाहित जोड़ों को शगुन, गृहस्थी के आवश्यक सामान एवं उपहार देकर सम्मानपूर्वक विदा किया गया।
इस वैवाहिक कार्यक्रम को सफल बनाने में संगठन पदाधिकारियों एवं सहयोगियों अवसर पर भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप शुक्ला, प्रांतीय सचिव शशिकांत सक्सेना, प्रांतीय कोषाध्यक्ष पंकज अग्रवाल सहित परिषद की सभी शाखाओं के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सहयोग अतुल्नीय रहा है