Friday, October 24, 2025
More

    हुसैनाबाद यूनिटी आईटीआई में कौशल उत्सव सम्पन्न

    लखनऊ। हुसैनाबाद स्थित यूनिटी आईटीआई में कौशल उत्सव का आयोजन किया गया। कायक्रम में संस्था के विभिन्न ट्रेड के छात्रों ने अपने-अपने मॉडल का प्रदर्शन किया। वहीं इस कार्यक्रम में फैशन डिजाइनिंग खास आकर्षक का केन्द्र रहा।

    यूनिटी आईटीआई के छात्रों की ओर से इलेक्ट्रीशियन, रेफ्रीजिरेशन एण्ड एयरकंडीशनिंग, सीविंग टेक्नोलॉजी, फैशन डिजाइन, बेसिक कॉस्मेटेलॉजी व सीओपी ट्रेड का मूल्यांकन और उत्साहवर्धन मुख्य अतिथि असमा हुसैन, (डायरेक्टर असमा हुसैन फैशन डिजाइनिंग),

    हुसैनाबाद स्थित यूनिटी आईटीआई में कौशल उत्सव का आयोजन किया गया। कायक्रम में संस्था के विभिन्न ट्रेड के छात्रों ने अपने-अपने मॉडल का प्रदर्शन किया।

    समरीन जावेद, (मेकअप ट्रेनर लैकमी), कमर अब्बास (डायरेक्टर अमबालिका इंस्ट्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट), रियाज हुसैन, (बुटिक ओवनर), सुनील कुमार, (रेमण्ड जीआईटीटी, अलीगंज), राजेन्द्र कुमार द्विवेदी (प्रबंधक मिशन आईटीटीआई) ने किया।

    इस मौके पर अतिथियों ने छात्रों के मॉडल प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में और भी मजबूत होने की सलामह दी।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular