Friday, July 25, 2025
More

    राज्यपाल के साथ लंच करने पहुंचे झुग्गी-झोपड़ियों के बच्चे

    16 लग्जरी बसों से माता-पिता के साथ प्रयागराज से लखनऊ पहुंचे बच्चे

    यह भी पड़े-खाद्यान्न का मुफ्त वितरण 05 से 20 नवम्बर तक

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं प्रयागराज शहर दक्षिणी विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के आमंत्रण पर इस बार झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले सैकड़ों बच्चों एवं उनके परिजन लखनऊ की सैर व शॉपिंग मॉल में दीपावली की खरीददारी करने और राजभवन का मेहमान बनते हुए राज्यपाल के साथ दोपहर का भोजन करने पहुंचे।

    पूर्व महापौर प्रयागराज अभिलाषा गुप्ता नन्दी के नेतृत्व में 51 दलित बस्तियों के 410 बच्चे एवं उनके माता-पिता समेत करीब 900 लोग लखनऊ पहुंचे। जहां उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने सभी की आगवानी की।आनन्दी वाटर पार्क एवं रिजॉर्ट में सभी का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।

    कई बच्चे पहली बार बस की यात्रा कर खुशी से फूले नहीं समाए

    यह भी पड़े-दीपावली पर्व पर खपाने के लिये भरा जा रहा छमता से अधिक विस्फोटक पदार्थ 

    राजभवन का मेहमान बनने के साथ ही लग्जरी बसों की यात्रा एवं लखनऊ में शॉपिंग को लेकर बच्चों में जबर्दस्त उत्साह दिखाई दिया। प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के चौक, मुट्ठीगंज, कीडगंज, मीरापुर और नैनी मण्डल के विभिन्न क्षेत्रों में 16 लग्जरी बसें लगाई गई थी। सुबह करीब साढ़े आठ बजे सभी बसें प्रयागराज से लखनऊ के लिए रवाना हुईं। ऊंचाहार स्थित बटोही रिजॉर्ट झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों एवं उनके परिजनों का प्रथम पड़ाव रहा, जहां सभी ने दोपहर का भोजन किया। पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने बटोही रिजॉर्ट में सभी की आगवानी की।

    यह भी पड़े- सात राज्यों में निकल रही गो रक्षा जनजागरण यात्रा हरिद्बार में पूरी होगी

    भोजन करने के बाद बच्चे एवं माता-पिता कानपुर रोड स्थित आनन्दी मैजिक वर्ल्ड वाटर पार्क पहुंचे। प्रयागराज से लखनऊ तक का सफर काफी आनन्ददायक रहा। कई बच्चे ऐसे थे, जो पहली बार अपने परिजनों के साथ बस में सवार हुए थे। वहीं कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने पहली बार प्रयागराज से बाहर निकलते हुए लखनऊ तक की लम्बी यात्रा की। बच्चों का उत्साह एवं उमंग देखने लायक था।

    यह भी पड़े- ग्रामीण पर्यटन में होम स्टे को लेकर तीन चरणों में होगी प्रतियोगिता

    तिलक लगाकर एवं पुष्प वर्षा कर सभी का स्वागत

    आनन्दी मैजिक वर्ल्ड वाटर पार्क पहुंचने पर विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने सभी बच्चों एवं उनके परिजनों के साथ ही पार्टी के पदाधिकारियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। तिलक लगाकर एवं पुष्प वर्षा कर सभी का स्वागत किया। यहां पहुंचने के बाद बच्चों ने मंत्री नन्दी के साथ झूलों का आनन्द लिया। मंत्री नन्दी और पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने भी बच्चों एवं उनके परिजनों के साथ झूला झूला।

    यह भी पड़े-सूचना विभाग के अधिकारियों को मिली पदोन्नति

    177 परिवारों के 410 बच्चे राज्यपाल से मिलने लखनऊ पहुंचें

    प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के इन बस्तियों के 177 परिवारों के 410 बच्चे राज्यपाल से मिलने लखनऊ पहुंचें जिसमें नैनी मण्डल से त्रिवेणी नगर टीएसएल बस्ती,महरा का पुरवा,नैनी गांव तालुका ददरी,उद्योग नगर काजीपुर महेवा पश्चिमी पट्टी,डांडी पसियाना बस्ती,महेवा पूरब पट्टी,इन्दलपुर पसियाना बस्ती,भीम नगर,दक्षिणी लोकपुर,उत्तरी लोकपुर, खरकौनी दलित बस्ती,फूलमण्डी,कीडगंज मण्डल से कुम्हराना बस्ती,बैहराना हौली वाली गली,बालू मण्डी,नॉर्थ मलाका, गऊघाट पुल के नीचे,स्वीपर बस्ती खलासी लाइन के पीछे,गड़हिया आजाद नगर,नेता नगर,तालाब नवलराय,

    यह भी पड़े-काशी की देव दीपावली को रौशन करेंगे गोरखपुर के “हवन दीप”

    कई बस्तियों के परिवार रहे मौजूद

    मलाकराज, छीतपुर,बेड़ी बांध,नॉर्थ मलाका,मेडिकल कॉलेज के पीछे हेला बस्ती,चौक मण्डल से चमरौटी चक,दोंदीपुर पत्थर गली, ठाकुरदीन का हाता,बादशाही मण्डी रेलवे ट्रैक के किनारे की बस्ती,धोबियाना बस्ती बहादुरगंज,सत्ती चौरा,रसूलपुर मंगताना बस्ती,तुलसीपुर हेला बस्ती,अतरसुईया,मीरापुर मण्डल से करैलाबाग बालू मार्केट के समीप,करैलाबाग निषादराज पार्क के आगे,

    यह भी पड़े-प्रशिक्षण पाकर कुशल राजमिस्त्री बन रहे है ग्रामीण,मिल रहा रोजगार

    करामत की चौकी पूरामदारी दलित बस्ती,ककहराघाट मीरापुर,सदियापुर,चमरौटी बस्ती,सदियापुर किसानी टोला,सदियापुर पसियाना और मुट्ठीगंज मण्डल से बहुआघाट बारादरी, मल्लाही टोला,मेहतराना,बाबा जी का बाग, खटिकाना,मीनापुर दधिकार बस्ती,धोबियाना बस्ती,चमरौटी,स्वीपर बस्ती,गड़हिया बस्ती से आये हुए बच्चे मौजूद थे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular