Monday, January 12, 2026
More

    पापकार्न बनाने वाले समाज को मिलेगी मुफ्त मशीन

    लखनऊ। पापकार्न बनाने वाले भुर्जी समाज के कारीगर एवं इस उद्योग में रूचि रखने वाले अन्य व्यक्तियों या परम्परागत कारीगरों को स्वरोजगार को लेकर आधुनिक पापकार्न मेकिंग मशीन का निःशुल्क वितरित कर दिया जाएगा।
    जिला ग्रामोद्योग अधिकारी पीसी श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा पिछड़े वर्ग के पापकार्न बनाने वाले भुर्जी समाज के कारीगर एवं इस उद्योग में रूचि रखने वाले अन्य व्यक्तियों या परम्परागत कारीगरों को आधुनिक पापकार्न मेकिंग मशीन निःशुल्क वितरित कर स्वरोजगार उपलब्ध कराये जाने का निर्णय लिया गया है।
    उन्होंने बताया कि जनपद लखनऊ में पापकार्न उत्पादन व बिक्री कार्य करने वाले पिछड़े वर्ग के भुर्जी जाति के इच्छुक लाभार्थीगण या अन्य जाति के परम्परागत कारीगर अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड, शैक्षिक योग्यता, प्रधान द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र व संस्तुति पत्र, बैंक खाता की प्रमाणित छायाप्रति तथा सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत जाति प्रमाण-पत्र के साथ अपना बायोडाटा नाम, पिता/पति का नाम व पूर्ण पता, मोबाइल नम्बर सहित आवेदन पत्र जिला ग्रामोद्योग अधिकारी 08 कैण्ट रोड, कैसरबाग लखनऊ स्थित कार्यालय में 30 जुलाई तक जमा करा सकते है। प्रथम आवत प्रथम पावत के आधार पर सत्यापनोपरान्त समिति द्वारा पात्र लाभार्थियों का चयन किया जायेगा।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular