Wednesday, October 22, 2025
More

    आरटीआई एक्टिविस्ट देवेश मणि त्रिपाठी को पुत्रशोक

    शोकसभा आयोजित कर दी गई श्रद्धांजलि

    लखनऊ। होली के त्यौहार के बीच यूपी के जिला सिद्धार्थनगर सैनुआ कोतवाली लोटन हाल मुकाम भीमापार निवासी अधिवक्ता एवं आरटीआई एक्टिविस्ट देवेश मणि त्रिपाठी के 19 वर्षीय ज्येष्ठ पुत्र उज्जवल मणि त्रिपाठी की एक दुखद हादसे में मौत हो गई।

    वह अपने मित्रों के संग शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र की बाणगंगा नदी में बुधवार की  दोपहर होली खेलने के बाद नहाते समय डूब गया था। जिसके 24 घंटे बाद बीते बृहस्पतिवार को एसडीआरएफ टीम की मदद से उनका शव निकाला गया था। इस हादसे में उज्जवल के साथ उसके 2 अन्य मित्रों की भी डूबकर मौत हो गई है।

    फैली शोक की लहर  

    जिसका समाचार आते ही देश भर के आरटीआई एक्टिविस्टों में शोक की लहर व्याप्त हो गई। इस दुखद घटना को लेकर सामाजिक संस्था ‘सूचना का अधिकार बचाओ अभियान’ के बर्लिंगटन स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में शोक एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

    जिसमें 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना कर श्रद्धांजलि दी गई। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष तनवीर अहमद सिद्दीकी ने बताया कि उज्जवल अत्यंत मेधावी होने के साथ-साथ दयालु स्वभाव के परोपकारी युवा थे,जो गरीबों को वस्त्र वितरण जैसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते थे। हादसे होली के

    शोकसभा में मौजूद लोगों ने मृत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और शोक-संतप्त परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने के शक्ति प्रदान करने का लिये ईश्वर से कामना की। मौन के बाद पुष्प अर्पित कर उज्जवल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular