Friday, October 24, 2025
More

    बीबीडी अकादमी की सोनाली सिंह ने भुवनेश्वर में जीता कांस्य पदक

    लखनऊ। बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी की स्टार खिलाड़ी सोनाली सिंह ने एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन से प्रदेश और संस्थान का नाम रोशन किया है। भुवनेश्वर के  ओड़िशा में आयोजित योनेक्स सनराइज ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 के महिला युगल वर्ग में कांस्य पदक जीता।

    यह टूर्नामेंट 8 जुलाई से 15 जुलाई 2025 तक भुवनेश्वर में आयोजित किया गया था, जिसमें देशभर के शीर्ष खिलाड़ी भाग ले रहे थे। महिला युगल में सोनाली सिंह और अमरूथा प्रथमेश की जोड़ी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया।

    हालांकि, उन्हें सेमीफाइनल मुकाबले में श्रेया बालाजी और दीपता एस की जोड़ी के हाथों 17-21, 21-13, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने कांस्य पदक अपने नाम किया।

    गौरतलब है कि दो माह पूर्व हैदराबाद में आयोजित सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट (08-15 मई 2025) में सोनाली ने स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। इस वर्ष यह सोनाली सिंह की दूसरी बड़ी उपलब्धि है, जो बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी, लखनऊ के लिए गर्व का विषय है।

    अपनी इस उपलब्धि पर सोनाली सिंह ने कहा किमैं अपने कोच, जोड़ीदार अमरूथा और बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी के अटूट समर्थन के लिए आभारी हूं। यह जीत मुझे आगे और बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है।

    इस सफलता पर उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के चेयरमैन विराज सागर दास, अध्यक्ष डॉ. नवनीत सहगल (चेयरमैन, प्रसार भारती), सचिव डॉ. सुधर्मा सिंह समेत पूरी कार्यकारिणी ने सोनाली और उनकी जोड़ीदार को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

     

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular