Friday, November 14, 2025
More

    बुमराह व कुलदीप की फिरकी में फंसा दक्षिण अफ्रीका,स्कोर 114 /4

     कोलकाता। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा जारी है। स्पिनर कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को चौथा झटका 114 के स्कोर पर दिया। वियान मुल्डर 24 रन बनाकर कुलदीप की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। यह कुलदीप की दूसरी सफलता थी, इससे पहले उन्होंने अफ्रीकी कप्तान तेंबा बावुमा को पवेलियन भेजा था। इससे पहले, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी दो महत्वपूर्ण विकेट लिए, जिन्होंने सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम और रेयान रिकेल्टन को आउट किया।

    फिलहाल, टोनी डी जॉर्जी और ट्रिस्टन स्टब्स क्रीज पर मौजूद हैं, और भारतीय टीम इस साझेदारी को जल्द ही तोड़कर मैच में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है।

    बुमराह (सात ओवर में नौ रन देकर दो विकेट) ने लगातार दो ओवरों में पांच गेंदों पर दो विकेट लेकर सत्र का रुख पलट दिया। सलामी बल्लेबाज एडेन मारक्रम को खाता खोलने में 23 गेंद लग गये। उन्होंने शानदार स्ट्रेट ड्राइव और कवर ड्राइव के साथ शुरूआत की और फिर अक्षर पटेल के खिलाफ बैकवर्ड पॉइंट के ऊपर से शानदार लेट कट खेला। उन्होंने इस वामहस्त गेंदबाज के खिलाफ कलाई का इस्तेमाल करते हुए मिड-विकेट पर शानदार छक्का जड़ा।

    दूसरी तरफ रियान रिकेलटन ने 22 गेंदों पर चार चौकों और 23 रन की आक्रामक पारी के साथ भारत की निराशा को और बढ़ा दिया।एक छोर से बुमराह की किफायती गेंदबाजी के बावजूद दक्षिण अफ्रीका की रनगति पांच से ऊपर पहुंचने के कारण कप्तान शुभमन गिल ने अपने शीर्ष गेंदबाज को एक छोर से लगाये रखा।

    बुमराह ने रिकेलटन को चकमा देकर आॅफ स्टंप उखाड़ कर भारत को पहली सफलता दिलाई। उनका अगला ओवर और कमाल का रहा। उन्होंने शॉट गेंद ने तेजी से उछाल ली जिससे सामंजस्य बिठाने का मारक्रम को समय नहीं मिला और गेंद उनके दस्तानों से टकरा कर चोट से उबर कर टीम में वापसी कर रहे विकेटकीपर ज्षभ पंत के दस्तानों में चली गयी। बुमराह ने इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा को भी परेशान किया लेकिन उनका शिकार कुलदीप यादव ने किया।

    कुलदीप की स्पिन लेते गेंद ने उनके बल्ले का अंदरुनी किनारा लिया और लेग स्लिप में ध्रुव जुरेल ने शानदार कैच लपक कर बावुमा की तीन रन की पारी का अंत किया। पिच से असामान्य उछाल को देखते हुए भारत ने लंच से पहले चारों स्पिनरों का इस्तेमाल किया जिसमें आखिरी ओवर वाशिंगटन सुंदर ने फेंका। लंच के समय मुल्डर (43 गेंदों पर 22 रन) और लय में चल रहे टोनी डि जोर्जी (38 गेंदों पर 15 रन) क्रीज पर मौजूद थे। इससे पहले भारतीय टीम ने 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेले गये टेस्ट के बाद पहली बार पहली बार चार स्पिनरों को मैदान में उतारा, जिसमें टीम में साई सुदर्शन को मौका नहीं मिला।

    सुदर्शन को हालांकि टीम के फिजियो के साथ अभ्यास करते देखे गया था। इसके उलट दक्षिण अफ्रीका ने सिर्फ दो स्पिनरों को एकादश में शामिल किया जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ मैन आॅफ सीरीज रहे। टीम को कैगिसो रबाडा के चोटिल होने से झटका लगा और उनकी जगह तेज गेंदबाज कॉर्बिन बॉश को मौका मिला।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular