Friday, July 18, 2025
More

    वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत विशेष ट्रेन रवाना

    जयपुर। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत अयोध्या, वाराणसी, हरिद्वार और ऋषिकेश यात्रा के लिए विशेष ट्रेन रवाना हुई। देवस्थान विभाग की ओर से संचालित इस विशेष ट्रेन के माध्यम से बीकानेर एवं चूरू जिले के 452 यात्रियों ने प्रस्थान किया।

    सहायक आयुक्त गौरव सोनी ने बताया की यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए देवस्थान विभाग की ओर से विशेष इंतज़ाम किये गए है। ट्रेन में चिकित्सा विभाग के दो नर्सिंग कर्मी और एक चिकित्सक भी मौजूद है।

    सहायक आयुक्त ने बताया की यात्रियों के टिकट बनाने सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं निरीक्षक सोनिया रंगा के निर्देशन में वरिष्ठ सहायक महेश शर्मा, किशोर कुमार, राजेश दाधीच, गोपाल आचार्य, रितेश श्रीमाली, अभिषेक श्रीमाली, कल्पेश एवं विभिन्न विभागों के अनुरक्षकों द्वारा की गई है। इस अवसर पर बीकानेर शहर भाजपा अध्यक्ष सुमन छाजेड़ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular