Saturday, June 14, 2025
More

    मातृत्व देखभाल को सुदृढ़ करना सरकार की प्राथमिकता : एमएलसी मुकेश शर्मा

    • उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा ने विधायक निधि से प्रयोग हुई नवीन अल्ट्रासाउंड मशीन का लोकार्पण किया।


    लखनऊ।जनता की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा ने बुधवार को नवल किशोर रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में विधायक निधि से स्थापित नवीन अल्ट्रासाउंड मशीन का विधिवत लोकार्पण किया।इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल परिसर का समग्र निरीक्षण किया और अस्पताल में मौजूद सभी वार्डों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां भर्ती महिलाओं से बातचीत कर उनका हालचाल जाना तथा उनकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को भी सुना। इसके साथ ही उन्होंने मरीजों के बीच फल वितरण कर उन्हें पोषण और देखभाल के प्रति जागरूक किया।

    एमएलसी मुकेश शर्मा ने कहा,प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि हर नागरिक को अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों। इसी क्रम में सीएचसी पर आधुनिक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। मैं चिकित्सकों से अपेक्षा करता हूँ कि वे प्रत्येक मरीज को सम्मानजनक और समर्पित सेवाएं प्रदान करें, जिससे जनता में सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति भरोसा और मजबूत हो।

    मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.बी. सिंह ने जानकारी दी कि सीएचसी पर पूर्व में स्थापित अल्ट्रासाउंड मशीन कुछ समय से खराब थी। इस विषय में जब विधायक को अवगत कराया गया तो उन्होंने तुरंत पहल करते हुए विधायक निधि से नई मशीन की स्थापना सुनिश्चित की |उन्होंने कहा कि यह मशीन विशेष रूप से गर्भवतियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। अल्ट्रासाउंड की मदद से गर्भावस्था की पुष्टि, भ्रूण की स्थिति, विकास, ह्रदय गति, प्लेसेंटा व एम्नियोटिक फ्लूइड की स्थिति आदि की जानकारी मिलती है, जिससे समय रहते उचित चिकित्सीय निर्णय लिए जा सकते हैं। यह तकनीक गर्भावस्था से जुड़ी जटिलताओं को रोकने और सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित करने में सहायक है।

    कार्यक्रम में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.पी. सिंह, डॉ. के.डी. मिश्रा, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. रितु श्रीवास्तव, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, सीएचसी अधीक्षक डॉ. वाई.के. सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शिप्रा सहित सीएचसी के चिकित्सक, अन्य अधिकारी एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular