Wednesday, August 13, 2025
More

    परिवहन  निगम में कठोर कार्रवाई,एआरएम चारबाग किए गए निलंबित

    लखनऊ। परिवहन  निगम में कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर अब कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिसके फलस्वरूप  परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह के निर्देश पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक चारबाग गौतम कुमार को निलंबित कर दिया है।

    इस के साथ ही सलाहकार (संचालन) आलमबाग बस स्टेशन निर्मल कुमार वर्मा संविदा कर्मचारी की संविदा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है। अपने दायित्वों/कर्तव्यों के प्रति घोर उदासीनता बरतने, डिपो के संचालन प्रतिफलों में गत वर्ष की तुलना में अत्यधिक गिरावट लाने, संचालन प्रतिफलों में वृद्धि लाये जाने के लिए कोई सार्थक प्रयास न करने के परिणाम स्वरूप निलंबित कर दिया गया है।
    प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने देते हुए बताया कि परिवहन मंत्री ने बीती 8 अगस्त को आलमबाग बस टर्मिनल के निरीक्षण के दौरान गौतम कुमार अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान अव्यवस्था एवं गंदगी पाए जाने पर परिवहन मंत्री ने नाराजगी जताते हुए एआरएम को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए थे ।

    इसके अतिरिक्त मुख्यालय द्वारा निर्गत आदेशों/निर्देशों का अनुपालन न करने के भी गंभीर आरोप के आधार पर इनका निलंबन किया गया है। जबकि संविदा/मानदेय पर अबद्ध किए गए निर्मल कुमार,सलाहकार (संचालन)की निगम को वर्तमान में आवश्यकता ना होने के आधार पर उनकी आबद्धता तत्काल प्रभाव से समाप्त की गई है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular