Wednesday, August 20, 2025
More

    यूपी सब-जूनियर बालिका हैंडबॉल टीम को कांस्य पदक

     

    लखनऊ । उत्तर प्रदेश की टीम ने 39वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप में दमदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया। हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के तत्वावधान में कर्नाटक के मंड्या जिले में 30 अप्रैल से 4 मई 2025 तक आयोजित चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश ने यशस्वी हैंडबॉल अकादमी (दिल्ली) के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक साझा किया।

    उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश को गुजरात के खिलाफ 32-22 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि उत्तर प्रदेश की खिलाड़ियों ने तेज़ खेल दिखाया, लेकिन गुजरात ने बेहतर रणनीति के सहारे जीत दर्ज की।

    • उत्तर प्रदेश ने यशस्वी हैंडबॉल अकादमी (दिल्ली) के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक साझा किया

    इससे पहले उत्तर प्रदेश ने क्वार्टर फाइनल में हिमाचल प्रदेश को 19-17 से और प्री क्वार्टर फाइनल में आर्यावर्त स्पोर्ट्स अकादमी को 23-10 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया था। उत्तर प्रदेश टीम की इस उपलब्धि पर महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय, कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह एवं आयोजन सचिव अमित पाण्डेय ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। उत्तर प्रदेश ने इससे पहले लीग राउंड में यशस्वी हैंडबॉल अकादमी (दिल्ली) और आसाम की टीमों को मात दी थी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular