Sunday, January 25, 2026
More

    सुलतानपुर : सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत, सात घायल

    सुलतानपुर ।  जिले के अखंडनगर थाना क्षेत्र में रविवार को एक स्कॉर्पियो और बाइक की सामने की टक्कर में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि अखंडनगर थाना क्षेत्र के बासूपुर गांव के पास रविवार की दोपहर यह घटना हुयी। पुलिस के अनुसार एक स्थानीय सपा नेता स्कार्पियो गाड़ी से जा रहे थे, तभी सामने से आ रही एक तेज रफतार बाइक से टक्कर हो गयी।

    उन्होंने बताया कि इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जिनकी पहचान प्रवेश (35), रामआसरे (70) तथा दिलीप राजभर (55) के तौर पर की गयी है।उन्होंने बताया कि इस घटना में सात अन्य लोग घायल भी हुये हैं जिन्हें उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।कादीपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) शिवम मिश्रा ने बताया कि कई थानों की फोर्स बुलाकर राहत और बचाव कार्य किया गया।उन्होंने कहा कि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर मामले में विधिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular