Friday, October 24, 2025
More

    सनी, यूसुफ व शरीफ ने डीएसएस को दिलाई जीत

    लखनऊ। सनी मेहरोत्रा (54) व यूसुफ (59) के अर्धशतकों के बाद मैन ऑफ द मैच मोहम्मद शरीफ (4 विकेट) की गेंदबाजी से डीएसएस ने तृतीय राजेश सिंह स्मारक टी-20 नाइट कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में अवध स्ट्राइकर को 44 रन से हराया।

    कॅरियर क्रिकेट स्टेडियम पर डीएसएस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 179 रन बनाए। सनी मेहरोत्रा (54 रन, 42 गेंद, 5 चौके, 1 छक्का) व यूसुफ (59 रन, 34 गेंद, 5 चौके, 4 छक्के) ने पहले विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी की।

    तृतीय राजेश सिंह स्मारक टी-20 नाइट कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट
    अवध स्ट्राइकर से विनोद ने 4 विकेट चटकाए। जवाब में अवध स्ट्राइकर 19.4 ओवर में 135 रन हही बना सका। अभय उपाध्याय (51) के अर्धशतक के बाद रवि सिंह (24) व फुजैल (16) ही कुछ प्रतिरोध कर सके। डीएसएस से मो.शरीफ ने 4 व सईद ने तीन विकेट चटकाए।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular