Monday, November 24, 2025
More

    अररिया में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की बाइक राइड में उमड़ा समर्थकों का हुजूम

    पटना । अररिया में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और निर्वाचन आयोग पर एक बार फिर से बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के नाम पर वोट चुराने की कोशिश हो रही है। राहुल ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन ऐसा नहीं होने देगा। उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर दलितों और पिछड़ों के उत्थान में बाधा डालने का भी आरोप लगाया। इस दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बुलेट की सवारी करते भी नजर आए।

    राहुल गांधी की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई थी। यह 1,300 किलोमीटर लंबी यात्रा 16 दिनों में 20 से अधिक जिलों से गुजरते हुए एक सितंबर को पटना में समाप्त होगी। अररिया में पहुंचने के बाद राहुल और तेजस्वी बाइक पर सवार होकर जनता से मिले। इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार गरीबों असहाय लोगों के रोजगार के अवसर खत्म करने के बाद अब एसआईआर के जरिए देश के सबसे बड़े लोकतंत्र पर डाका डालने का काम कर रही है।

    राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण कर रही है और अब निर्वाचन आयोग की मदद से गरीबों के वोट छीनना चाहती है। उन्होंने कहा कि संविधान हर नागरिक को समान अधिकार देता है और SIR इसके खिलाफ है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता भाजपा को विधानसभा चुनाव में करारा जवाब देगी। साथ ही उन्होंने गरीबों, दलितों और पिछड़े वर्गों के खिलाफ साजिश का आरोप लगाया।

    अररिया में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का अंदाज अलग नजर आया। दोनों नेताओं ने बाइक की सवारी की और सड़क किनारे लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। राहुल गांधी जीप छोड़कर बिहार की रॉयल इन्फीलड की बुलेट पर सवार हुए। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार बैठे थे, हालांकि वे बिना हेलमेट थे। तेजस्वी भी हेलमेट पहनकर बाइक चला रहे थे। यह यात्रा सासाराम से शुरू होकर कई जिलों में मतदाता अधिकार का संदेश दे रही है।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular