किदाम्बी श्रीकांत की धमाकेदार जीत, प्रियांशु राजावत व उन्नति हुड्डा भी अंतिम आठ में बनाई जगह
लखनऊ। स्टार भारतीय शटलर के.श्रीकांत ने सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 में गुरुवार को उम्दा खेल दिखाते हुए एकतरफा जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में स्थान सुरक्षित कर लिया। दिन के सबसे बड़े उलटफेर में पुरुष एकल में तीसरी वरीय भारत के एचएस प्रणय और महिला एकल में जापान की नोजोमी ओकुहारा आश्चर्यजनक हार के साथ बाहर हो गए।

महिला एकल में शीर्ष वरीय उन्नति हुड्डा, पुरुष एकल में पिछले साल के सेमीफाइनलिस्ट प्रियांशु राजावत और महिला युगल में पिछली विजेता शीर्ष वरीय भारत की त्रिशा जॉली व गायत्री गोपीचंद पी.भी अंतिम आठ में पहुंच गए।

भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन (बीएआई) के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा योनेक्स सनराइज बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में आयोजित चैंपियनशिप में गुरुवार कई उलटफेर भरे मुकाबलों का गवाह बना।
पुरुष एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में पांचवीं वरीय भारत के के.श्रीकांत ने हमवतन सनीथ दयानंद को एकतरफा 21-6, 21-16 से हराया। 2016 के मोदी बैडमिंटन चैंपियन और मलेशियाई मास्टर्स के उपविजेता श्रीकांत ने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ खासी आक्रामकता दिखाई और नेट पर बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए आसान जीत दर्ज की।

किदांबी की अब क्वार्टर फाइनल में प्रियांशु राजावत से भिड़ंत होगी जिन्होंने भारत के प्रियांशु राजावत ने बीएम राहुल भारद्वाज को 21-16, 10-21, 21-12 से हराया।
महिला एकल में 2023 की चैंपियन दूसरी वरीय जापान की नोजोमी ओकुहारा को भी हार का सामना करना पड़ा। यह मुकाबला जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप-2025 और यूएसओपन की उपविजेता रही भारत की तन्वी शर्मा ने तीन गेम तक चले रोमांचक मैच में 13-21, 21-16, 21-19 से जीता।

पूर्वं वर्ल्ड चैंपियन व 2016 ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता नोजोमी ने पहला गेम अपने नाम किया जीता लेकिन फिर लय कायम नहीं रख सकी। वहीं तन्वी ने तेजतर्रार सर्विस और प्रतिद्वंद्वी की गलतियों की बदौलत जीत दर्ज की।
पुरुष एकल में भारत के उभरते हुए शटलर मनराज सिंह ने तीसरी वरीय एचएस प्रणय को 21-15, 21-18 से शिकस्त दी।

युगांडा इंटरनेशनल चैलेंज के विजेता व अपनी तीसरी सुपर सीरीज खेल रहे मनराज के सामने अनुभवी प्रणय की एक नहीं चली और 2023 वर्ल्ड चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता प्रणय अपना स्वाभाविक खेल नहीं दिखा सके। महिला एकल में शीर्ष वरीय भारत की उन्नति हुड्डा ने भारत की तस्नीम मीर को आसानी से 21-15, 21-10 से हराया।
महिला युगल में पिछली विजेता त्रिशा जॉली व गायत्री गोपीचंद भी अंतिम आठ में
महिला युगल में पिछली विजेता शीर्ष वरीय भारत की त्रिशा जॉली व गायत्री गोपीचंद पी. भी अंतिम आठ में पहुंच गए जिन्होंने हमवतन जेनिथ अबेगिल व लिखिता श्रीवास्तव को 21-17, 21-12 से हराया।
चैंपियनशिप में गुरुवार का दिन कई उलटफेरों के नाम रहा। पुरुष एकल में हांगकांग के जेसन गुनावान ने चौथी वरीय भारत के किरन जार्ज को 21-19, 21-16 से हराया। वहीं मिश्रित युगल में भारत के हरिहरन अम्साकरुनन व त्रिशा जॉली, भारत के नितिन एचवी व श्रीनिधि नारायणन, महिला एकल में भारत की इशारानी बरुआ ने उलटफेर भरी जीत दर्ज की।

महिला एकल में हांगकांग की लो सिन यान हैप्पी ने आठवीं वरीय भारत की अनुपमा उपाध्याय को 21-13, 12-21, 21-13 से, सातवीं वरीय भारत की रक्षिता श्री संतोष रामराज ने भारत की देविका सिहाग को 16-21, 21-19, 21-17 से हराया।
महिला युगल में यूपी की श्रुति मिश्रा अंतिम आठ में

महिला युगल में यूपी की श्रुति मिश्रा अपनी जोड़ीदार प्रिया कोंज़ेंगबम के साथ अंतिम आठ में पहुंच गई। इस भारतीय जोड़ी ने चौथी वरीय यूक्रेन की पोलिना बुह्रोवा और येव्हेनिया कांतमिर के खिलाफ 21-17, 24-22 से संघर्ष भरी जीत दर्ज की। वहीं मानसी सिंह को महिला एकल में हार का सामना करना पड़ा जिन्हें चौथी वरीय तुर्किये की नेस्लिहान अरीन ने 21-13, 21-12 से हराया।

