Thursday, October 23, 2025
More

    टेबल टेनिस खिलाड़ी मुदित ने रचा इतिहास, एनसीटीटीए मेल एथलीट ऑफ द इयर पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय

    • यूएसए टेबल टेनिस एसोसिएशन का नेशनल ऑर्गेनाइजेशन है नेशनल कॉलेजिएट टेबल टेनिस एसोसिएशन

    नई दिल्ली। भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मुदित दानी ने 2022-23 में अपने असाधारण प्रदर्शन के लिए नेशनल कॉलेजिएट टेबल टेनिस एसोसिएशन (एनसीटीटीए) पुरुष एथलीट ऑफ द ईयर का पुरस्कार हासिल किया है। इसके साथ मुदित ने यह पुरस्कार जीतने वाला पहला भारतीय बनकर इतिहास रच दिया है।

    एनसीटीटीए अमेरिकी टेबल टेनिस का एक राष्ट्रीय संगठन सदस्य है और यह प्रतिष्ठित पुरस्कार हर सीजन के अंत में अमेरिका और कनाडाई विश्वविद्यालयों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुरुष एथलीट को दिया जाता है।

    हाल ही में न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय में स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस से अपना मास्टर्स पूरा करने वाले मुंबई के इस नौजवान ने अपनी टीम को लगातार दूसरी बार एनसीटीटीए नेशनल चैंपियनशिप खिताब दिलाने की राह में दो स्वर्ण पदक जीते थे।
    मुदित के असाधारण प्रदर्शन में 2022-23 सीजन में नाबाद 11-0 का हार जीत का रिकॉर्ड भी शामिल है।

    24 वर्षीय मुदित ने यूएस ओपन चैंपियनशिप में 2019 में अपना पहला आईटीटीएफ सीनियर मेडल जीता था और पिछले साल यूएसए में डब्ल्यूटीटी इवेंट के डबल्स वर्ग के क्वार्टर फाइनल में भी पहुंचे थे।

    मुदित ने कहा कि एनसीटीटीए मेल एथलीट ऑफ द ईयर पुरस्कार प्राप्त करना अपने आप में एक अविश्वसनीय सम्मान है। और तो और इसे हासिल करने वाला पहला भारतीय बनना और अधिक हर्ष का विषय है। किसी भी स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए हमेशा सबसे संतोषजनक होता है।”

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular