लखनऊ। अलीगढ़ की दिव्यांशी सिंह, गाजियाबाद की आराध्या उपाध्याय व आकृति एवं कानपुर की वंशशिखा सिंह ने यूपी ताइक्वांडो के तत्वावधान में आयोजित उत्तर प्रदेश स्टेट कैडेट व जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप के दूसरे दिन स्वर्ण पदक जीते।
मॉडर्न एकेडमी, विनय खंड-2, गोमतीनगर, लखनऊ स्थित एसएनआई सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस में आयोजित चैंपियनशिप के दूसरे दिन इंडिया ताइक्वांडो के कोषाध्यक्ष डा.रजत आदित्य दीक्षित ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया। इस दौरान एसएनआई सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस के निदेशक डॉ. आनंद किशोर पांडेय भी मौजूद रहे।
दूसरे दिन कैडेट बालिका अंडर-59 किग्रा में अलीगढ़ की दिव्यांशी सिंह ने स्वर्ण, गौतमबुद्ध नगर की आरना भटनागर ने रजत पदक जीता।
- यूपी स्टेट कैडेट व जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप
कैडेट बालिका अंडर 29 किग्रा में गाजियाबाद की आराध्या उपाध्याय ने स्वर्ण जीता। कैडेट बालिका अंडर-33 किग्रा में गाजियाबाद की आकृति ने स्वर्ण, आगरा की राशि शर्मा ने रजत एवं आगरा की आस्था सिकरवार व गौतमबुद्ध नगर की प्रियांशी ने कांस्य पदक जीते। कैडेट बालिका अंडर-41 किग्रा में कानपुर की वंशशिखा सिंह ने स्वर्ण व सीतापुर की तनिष्का पाल ने रजत पदक जीते।