Saturday, July 12, 2025
More

    रैपिड ओपन शतरंज में लक्ष्य चैंपियन, अभिज्ञान बने आकर्षण का केंद्र

    लखनऊ, खेलसंवाददाता। युवा खिलाड़ी लक्ष्य निगम (ऑक्सफोर्ड मॉडल कॉन्वेंट) ने रैपिड ओपन शतरंज टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीत लिया। लक्ष्य ने लखनऊ के सीनियर शतरंज खिलाड़ियों के खिलाफ शानदार खेल दिखाया और सर्वाधिक 7 अंक के साथ शीर्ष पर रहे।

    चेस क्लब ब्लैक एंड व्हाइट (सीसीबीडब्लू-लखनऊ) द्वारा शहर के एक निजी होटल में आयोजित टूर्नामेंट के सातवें व अंतिम राउंड के बाद रविशंकर 6 अंकों के साथ के साथ उपविजेता रहे।

    वहीं सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित किया मॉडर्न स्कूल, अलीगंज के दस वर्षीय अभिज्ञान कटियार ने, जिन्होंने सीनियर खिलाड़ी कपिल खरे व दूसरे वरीय आरिफ अली को मात देकर सबको चौंका दिया। अभिज्ञान ने शानदार खेल दिखाते हुए 5 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

    दूसरी ओर कपिल कुमार खरे ने वरिष्ठ नागरिक श्रेणी का खिताब 5.5 अंकों के साथ अपने नाम किया। वहीं, एक अन्य युवा खिलाड़ी समर्थ गुप्ता (सीएमएस अलीगंज, कैम्ब्रिज सेक्शन) ने अंडर-16 अनरेटेड श्रेणी में में 6.5 अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया।

    समापन समारोह में आईएफएलएपीएस (इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन लैंग्वेजेज एंड प्रोफेशनल स्टडीज) की कार्यकारी निदेशक डॉ. मंजू आनंद ने अपनी टीम के साथ उत्तर प्रदेश के चार से 85 वर्ष आयु वर्ग के 100 से अधिक खिलाड़ियों को 64 ट्रॉफियां, 15 पदक और 20 सांत्वना पुरस्कार वितरित किए।

    डॉ. मंजू आनंद ने महाभारत काल से भारत और रूस के शतरंज संबंधों पर विशेष जानकारी दी। इस दौरान खिलाड़ियों ने रूसी भाषा के विशेष सत्र में मुझे शतरंज पसंद है (रूसी में- या ल्युब्ल्यू शख्माती) कहना भी सीखा। लखनऊ की जानी-मानी बहुभाषी विशेषज्ञ और शिक्षाविद डॉ. आनंद 1985 से रूसी और फ्रेंच भाषा की डॉक्टरेट डिग्री धारी है और निरंतर पढ़ा रही हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular