Friday, October 24, 2025
More

    हरियाणा स्टीलर्स को फिर से चैंपियन बनाना लक्ष्य : नवीन कुमार

    नई दिल्ली । पीकेएल सीजन 12 की खिलाड़ियों की नीलामी में सबसे रोमांचक कदमों में से एक के तहत दिग्गज रेडर नवीन कुमार ने मौजूदा चैंपियन हरियाणा स्टीलर्स से 1.20 करोड़ रुपये में करार किया है। यह न केवल उनके होम स्टेट में वापसी है, बल्कि आगामी सीजन को और भी रोमांचक बनाने वाला है।

    पीकेएल सीजन 8 के चैंपियन और दबंग दिल्ली केसी के लिए छह सीजनों में 1102 रेड पॉइंट्स बटोर चुके नवीन पहली बार नीलामी में शामिल हुए थे। उन्होंने स्टीलर्स की जर्सी पहनने पर खुशी जाहिर की।मैं हमेशा सोचता था कि मुझे हरियाणा स्टीलर्स के लिए खेलना चाहिए, और आखिरकार मैं इस टीम का हिस्सा बन गया हूं, नवीन ने नीलामी के बाद कहा।

    पूरी टीम और मैनेजमेंट ने मुझ पर भरोसा दिखाया है, और मैं उस भरोसे को सही साबित करना चाहता हूं। यह एक चैंपियन टीम है, और मैं फिर से चैंपियन बनना चाहता हूं, उन्होंने आगे कहा।

    • मौजूदा चैंपियन हरियाणा स्टीलर्स से नवीन कुमार से 1.20 करोड़ रुपये में किया करार 

    नवीन की खरीद ने उन्हें पीकेएल 12 की नीलामी के 10 करोड़पति खिलाड़ियों में शामिल कर दिया है, जो लीग में उनकी अहमियत को दर्शाता है। पीकेएल और सर्विसेज कबड्डी टीम के साथ उनके अनुभव से युवा खिलाड़ियों से सजी इस टीम को और मजबूती मिलेगी, जिसमें विनय, शिवम पाटरे, और विशाल टेटे जैसे नाम शामिल हैं।

    चैंपियन टीम में शामिल होने को लेकर नवीन ने कहा,हम डिफेंडिंग चैंपियंस हैं, और सभी खिलाड़ियों की सोच जीतने की है। हम एकजुट होकर खेलते हैं। हमें पूरा भरोसा है कि इस बार हम पिछले सीजन से भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे और टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।

    नवीन ‘एक्सप्रेस’ विशेष रूप से हेड कोच मनप्रीत सिंह के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं, जिनकी कोचिंग स्टाइल पीकेएल में काफी मशहूर है।”मनप्रीत सर एक शानदार खिलाड़ी थे और अब एक जबरदस्त कोच हैं – उनके बारे में हम सबने सुना है और उन्हें देखा भी है। वे बहुत जोशीले और आक्रामक हैं क्योंकि वे अपने खिलाड़ियों को लगातार मोटिवेट करते हैं। उनकी एनर्जी जबरदस्त है और उनकी कोचिंग स्टाइल लाजवाब है। मैं उनके मार्गदर्शन में खेलने को लेकर बेहद उत्साहित हूं,नवीन ने कहा।

    यह करार सिर्फ रणनीतिक नहीं बल्कि हरियाणा स्टीलर्स के लिए एक इमोशनल रिटर्न भी है नवीन अपने होम स्टेट के लिए खेलने को लेकर पूरी तरह समर्पित हैं।अपने राज्य के लिए खेलना है तो अपनी पूरी जान लगानी होगी,उन्होंने दृढ़ता से कहा।इस सीजन में धमाका होगा। यह बिल्कुल शानदार होने वाला है!नवीन ने उत्साह के साथ कहा।जैसे-जैसे पीकेएल सीजन 12 नजदीक आ रहा है, नवीन कुमार के टीम में शामिल होने से ‘धाकड़ टोली’ हरियाणा स्टीलर्स को एक और खिताबी दौड़ के लिए तैयार माना जा रहा है।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular