लखनऊ। पंडित रास बिहारी तिवारी स्टेडियम
तृतीय अधीर दुबे स्मारक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में तारिक क्रिकेट क्लब ने एकतरफा प्रदर्शन करते हुए केएसीसी को 7 विकेट से मात दी। गोपाल यादव ने सिर्फ 16 गेंदों पर 51 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर टीम को शानदार जीत दिलाई।
पहले बल्लेबाजी करते हुए केएसीसी ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 139 रन बनाए। इस्लाम ने 28 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 45 रनों की पारी खेली। गुरबिंदर सिंह ढिल्लो (23) और सबीर (18) ने टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन तारिक क्लब के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की। हनी जाफरी और तेज नारायण ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि फिरोज खान और गोपाल यादव को 1-1 विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करते हुए तारिक क्रिकेट क्लब की शुरुआत खराब रही, लेकिन डॉ. प्रियेश (23), विनोद सिंह (50*), और गोपाल यादव (51*) ने शानदार पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाई। विनोद सिंह ने 34 गेंदों में 8 चौकों की मदद से नाबाद अर्धशतक जमाया। गोपाल यादव ने 5 चौके और 4 छक्के लगाकर केवल 16 गेंदों में अपनी तूफानी पारी खेली।
गोपाल यादव को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ तारिक क्रिकेट क्लब ने टूर्नामेंट में पूरे अंक अर्जित कर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।