Thursday, August 21, 2025
More

    टीसीएस फाइनल में, एचसीएल टेक से होगी खिताबी टक्कर

    लखनऊ। टीसीएस और एचसीएल टेक ने शालीमार सातवीं इंटर ऑफिस टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जीत से खिताबी होड़ में जगह बना ली।

    टीसीएस ने पहले सेमीफाइनल में मैन ऑफ द मैच मो.मुशाहिद (नाबाद 66) के अर्धशतक से केविएस को 6 विकेट से शिकस्त दी। आरआर क्रिकेट स्टेडियम पर केविएस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 142 रन बनाए।

    संदीप शर्मा ने नाबाद 39, अतुल शर्मा ने 31 व अनूप जखमीला ने 27 रन जोड़े। टीसीएस से निरुपम शुक्ला, संदीप कुमार केसरी व श्रेयांश सिंह ने दो-दो विकेट चटकाए।

    जवाब में टीसीएस ने 19 ओवर में 4 विकेट पर 145 रन बनाकर मैच जीत लिया। मो.मुशाहिद ने 52 गेंदों पर 6 चौके व एक छक्के से नाबाद 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। आकाश त्रिपाठी ने 33 रन का योगदान किया।

    शालीमार सातवीं इंटर ऑफिस टी 20 क्रिकेट  के दूसरे सेमीफाइनल में एचसीएल टेक की 5 रन से रोमांचक जीत

    दूसरे सेमीफाइनल में एसएआर क्रिकेट ग्राउंड बी पर एचसीएल टेक ने यूपीपीएसईसी को 5 रन से हराया। एचसीएल टेक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.5 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 127 रन बनाए। सुमित गुलाटी (25), संजय (15) व विभास निगम (14) ही टिक कर खेल सके।

    यूपीपीएसईसी से बिपिन ने 3 जबकि सुजीत कुमार व भानू ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में यूपीपीएसईसी निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 122 रन ही बना सका। सुजीत कुमार ने सबसे ज्यादा 34 रन जोड़े। एचसीएल टेक से योगेश सिंह ने दो विकेट अपने नाम किए

    RELATED ARTICLES

    Most Popular