Friday, September 5, 2025
More

    ब्रिलियंट कान्वेंट स्कूल में हर्षोल्लास से मना शिक्षक दिवस

    • छात्रों ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के आदर्शों को किया नमन

    लखनऊ( मोहिबुल्लापुर)। ब्रिलियंट कान्वेंट स्कूल, भरत नगर, मोहिबुल्लापुर में आज शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास एवं गरिमा पूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस विशेष अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान शिक्षाविद् व दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों द्वारा डॉ. राधाकृष्णन के जीवन परिचय एवं उनके शैक्षणिक विचारों की प्रस्तुति से हुई। उन्होंने शिक्षा के महत्व, शिक्षक के प्रति सम्मान तथा छात्र अनुशासन जैसे मूल्यों को रेखांकित करते हुए अपने विचार साझा किए।

    शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में छात्रों ने अपने शिक्षकों को उपहार भेंट कर उनका सम्मान किया

    विद्यालय की प्रधानाचार्या मोनिका शुक्ला ने भी इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए डॉ. राधाकृष्णन के आदर्शों को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि एक आदर्श शिक्षक और अनुशासित छात्र ही समाज के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखते हैं। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में छात्रों ने अपने शिक्षकों को उपहार भेंट कर उनका सम्मान किया और उन्हें विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया।

    कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन एवं पोस्टर मेकिंग जैसी गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस आयोजन ने न केवल शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया, बल्कि छात्रों को भी शिक्षा और जीवन मूल्यों की गहराई को समझने का अवसर प्रदान किया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular