लखनऊ। 16वीं पद्मश्री जमन लाल शर्मा राज्य बालक सब जूनियर (अंडर-14) हॉकी टूर्नामेंट लीग दौर के मुकाबले में रामपुर, झांसी, भदोही व प्रयागराज की टीमें शानदार जीत दर्ज की हैं। इसी के साथ टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल की लाइनअप तय हो गयी है।
केडी सिंह बाबू सोसायटी के तत्वावधान में सीबी गुप्त मैदान पर गुरुवार को क्वार्टर फाइनल में लखनऊ का मुकाबला झांसी से होगा। भदोही बनाम एसकेएचए गाजीपुर के मुकाबले में निर्धारित समय में दोनो ही टीमें 1-1 से बराबरी पर रही। पहला गोल भदोही से रोहित बिंद ने 14वें मिनट में दागा। जवाब में गाजीपुर से अंशुमान ने 29वें मिनट में बराबरी का गोल दागा।
श्रीजेएनएमपीजी 52वीं वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता के 800 मी.दौड़ में प्रदीप व आरती प्रथम
निर्धारित समय के बाद शूटआउट का सहारा लिया गया जिसे भदोही ने 3-2 से अपने नाम कर लिया। भदोही से प्रिंस यादव व करन ने सफल शॉट खेले जबकि गाजीपुर से अंशुमान ही गोल दाग सके। दूसरे मैच में रामपुर ने बीएचयू वाराणसी को 3-0 गोल से हराया। विजेता टीम से रेयान, अमित व मेहवार ने गोल दागे।
वहीं, झांसी ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए मेरठ को 2-1 से हराया। एक अन्य मैच में प्रयागराज ने प्रतापगढ़ को 4-1 गोल से हराया। प्रयागराज से अनिकेत ने 26वें व 39वें मिनट में मैदानी गोल दागे।
श्रीजेएनएमपीजी 52वीं वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता के 800 मी.दौड़ में प्रदीप व आरती प्रथम
प्रिंस ने 25वें मिनट में मैच का पहला गोल दागा। वहीं सिमरन खान ने 28वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदला। प्रतापगढ़ से एकमात्र गोल रिंकू ने 44वें मिनट में किया। आज के मुकाबलों में ओलंपियन आरएस रावत ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
गुरुवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में करमपुर बनाम भदोही, गाजीपुर बनाम रामपुर, झांसी बनाम लखनऊ और प्रयागराज बनाम विवेक अकादमी वाराणसी के बीच टक्कर होगी।