Friday, October 24, 2025
More

    रिलीज हुआ फिल्म ‘हीरामंडी’ का टीजर

    मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार संजय लीला भंसाली की वेबसीरीज हीरामंडी का टीजर रिलीज हो गया है । हीरामंडी के टीजर की शुरुआत मनीषा कोइराला से होती है, जो पूरी तरह सजी-धजी हैं और पारंपरिक आउटफिट में शाही दिख रही हैं।

    सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल, संजीदा शेख पोस्टर में काफी स्टनिंग लग रही हैं। हीरमंडी के टीजर को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, ‘संजय लीला भंसाली द्वारा बनाई गई एक और समय, एक और युग, एक और जादुई दुनिया जिसका हम हिस्सा बनने के लिए इंतजार नहीं कर सकते…यहां  हीरामंडी की खूबसूरत और दिलचस्प दुनिया की एक झलक है…जल्द आ रहा है!

    ‘हीरामंडी’ की कहानी उस दुनिया को दिखाती है, जहां दरबारी रानियां रहती थीं। टीजर में सबसे पहले मनीषा कोइराला को दिखाया गया है, जो गोल्ड कलर के कपड़ों और सोने के गहनों से लदी नजर आती हैं।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular