Monday, July 14, 2025
More

    दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा: ट्रक से भिड़ी टेंपो ट्रैवलर, तीन की मौत, दस से अधिक घायल

    जयपुर। कोटा जिले के बुढादित थाना क्षेत्र में रविवार सुबह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। चंबल पुल के पास इंदौर से करौली लौट रही एक टेंपो ट्रैवलर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

    सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

    कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया कि मृतकों की पहचान सुरेश सोनी, गीता सोनी और अनिल के रूप में हुई है। ये सभी लोग करौली में एक पारिवारिक गोद भराई समारोह में शामिल होकर इंदौर लौट रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि टेंपो ट्रैवलर तेज रफ्तार में थी और ड्राइवर अंधेरे या थकान के कारण सड़क किनारे खड़े ट्रक को समय रहते नहीं देख सका, जिससे यह टक्कर हुई।

    पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। वहीं, घायलों की स्थिति पर अस्पताल प्रशासन नजर बनाए हुए है। हादसे के बाद एक्सप्रेस वे पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा, जिसे बाद में सुचारू कर दिया गया।

    राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular