Friday, July 18, 2025
More

    महाकुंभ में सजेगी टेंट सिटी, दो हजार बेड का इंतजाम

    श्रद्धालुओं के ठहरने की उचित व्यवस्था भी करायेगा पर्यटन विभाग-जयवीर सिंह

    लखनऊ। दुनिया के सबसे बड़े मेले के रूप में प्रसिद्ध महाकुंभ-2025 जैसे जैसे नजदीक आ रहा है। विभाग द्वारा तैयारियां भी उतनी तेज हो रही हैं। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि देश-विदेश से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को सुव्यवस्थित तरीके से स्नान, ध्यान के साथ-साथ ठहरने का इंतजाम किया जा रहा है। अरैल में 100 हेक्टेयर में टेंट सिटी सजाने की तैयारी की गई है। इसमें करीब 60 दिनों तक दो हजार बेड की व्यवस्था रहेगी।

    यह भी पड़े-अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर 250 छात्रों को ’’यूपी देखो यात्रा’’ पर भेजा जायेग

    वर्ष 2013 में करीब आठ करोड़ श्रद्धालु पहुंचे थे

    श्री सिंह ने बताया कि महाकुंभ-2013 के समय प्रयागराज में जनवरी, फरवरी और मार्च के महीने में कुल सात करोड़ 86 लाख 65 हजार पांच सौ पर्यटक आए थे, जबकि 2019 में अर्द्धकुंभ लगा था। इसमें तीन महीने के दौरान 24 करोड़ पांच लाख श्रद्धालु आए थे। इस प्रकार देखा जाय महाकुंभ की अपेक्षा अर्द्धकुंभ में 16 करोड़ 18 लाख 34 हजार पांच सौ ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे थे। इसकी वजह यह कि प्रदेश की वर्तमान सरकार ने शुरू से ही कुंभ को बहुत ही गंभीरता से लिया।

    यह भी पड़े- गोरखपुर एवं अलीगढ़ में स्टेट इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट की होगी स्थापना

    आनलाइन आवास सुविधा उपलब्ध

    उन्होंने बताया कि वहां श्रद्धालुओं की जरूरतों को देखते हुए बहुत तेजी से विकास कार्य कराए गए। इसका संदेश न केवल देश बल्कि दुनिया में फैला। इसी का नतीजा रहा कि वर्ष 2019 में देश-दुनिया से बड़ी संख्या में लोग स्नान ध्यान के लिए आए और यहां से सुखद स्मृति लेकर गए।पर्यटन मंत्री ने कहा कि पिछले कुंभ के आयोजन में सफलतम साबित हुई। उन्होंने बताया कि 2025 में भी पूर्व की तुलना में और अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। दूर-दराज से आने वाले लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या ठहरने की होती है। पर्यटन विभाग इस समस्या का भी समाधान निकालने में जुटा है। पिछले दिनों आनलाइन आवास सुविधा उपलब्ध कराने वाली कंपनियों से भी एमओयू हुआ। पर्यटन निगम की ओर से टेंट कालोनी भी बनाई जाएगी।

    टेंट सिटी में वैलनेस सेंटर व यज्ञशालाएं भी

    पर्यटन मंत्री ने बताया कि महाकुंभ में टेंट सिटी के लिए तैयारी बहुत तेजी से चल रही है। कुंभ मेला प्राधिकरण अरैल में 100 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध कराएगा। उन्होंने बताया कि टेंट सिटी में दो हजार बेड की व्यवस्था रहेगी। यहां विला, सुपर डिलक्स और डिलक्स श्रेणी में अलगक-अलग सुविधाएं मिलेंगी। फूड कोर्ट, वैलनेस सेंटर, यज्ञशाला आदि की भी व्यवस्था रहेगी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular