Friday, July 18, 2025
More

    भाई के साथ भैसों को लेने गई युवती का शव पेड़ से लटका मिला

    लखनऊ। आशियाना थाना इलाके में घर से निकली युवती का शव गुरुवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में बबूल के पेड़ से दुपट्टे के सहारे लटका मिली। युवती का शव मिलने से क्षेत्र में हडकंप मच गया।
    मूलरूप से झगनियां खेडा संडीला जनपद हरदोई के रहने वाले शमशाद अपनी पत्नी चैता, 22 वर्ष पुत्री गुलशन,मुस्कान और बेटा अरबाज के साथ आशियाना के बिजनौर में रहकर बाइक से दूध बांटने का कार्य करते थे। परिजनों की माने तो मृतका गुलशन भी अपने पिता के साथ दूध बाटने जाया करती थी। रोज की तरह गुरुवार को पिता पुत्री करीब 12 बजे दूध बांटकर घर लौटे थे।मृतका ने अपनी चाची से मटर खाने की इच्छा जताई थी और भैसो को खोलने के लिए भाई अरबाज के साथ घर से निकल थी। जिसका शव किला मोहम्मदी गाँव में कांटेदार बबूल के पेड़ से दुपट्टे के सहारे लटका मिला।
    मौके पर पहुंची मृतका की माँ ने बताया कि कुछ माह पहले ही मृतका का शादी फतेहगंज जनपद उन्नाव निवासी सुफियान पुत्र इब्राहिम से तय हुआ था और गोद भराई की रस्म अदायगी हो चुकी थी। उसकी बेटी अक्सर फोन पर सुफियान से बात करती थी, पता नहीं क्यों उसने ऐसा कदम उठा लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular