Friday, July 18, 2025
More

    लापता युवक का जंगल में झाड़ियों के बीच पड़ा मिला शव

    लखनऊ । पावर हाउस मोहनलालगंज के पास स्थित जंगल में सोमवार देर शाम युवक का शव पड़ा मिलने की सूचना पर  हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई। इंस्पेक्टर मोहनलालगंज कुलदीप दुबे ने बताया कि मऊ निवासी तेज भान सिंह का बेटा शिवम सिंह (27वर्ष) बीती 11 अप्रैल की सुबह 9:30 बजे घर से मजदूरी करने यूपीएएल फैक्ट्री निकला था,लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा,जिसके बाद इधर-उधर काफी तलाश किया था।लेकिन शिवम का कु़छ पता नहीं चल सका था।
    जिसके बाद 15 अप्रैल को कोतवाली में तहरीर देकर बेटे की गुमशुदगी दर्ज करायी थी। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल रहा था।सोमवार की देर शाम पुराने पावर हाउस के बगल से जाने वाले मार्ग किनारे स्थित जंगल से दुर्गंध आने पर उधर से गुजरे राहगीरों ने अंदर जाकर देखा तो एक युवक का कई दिन पुराना सड़ा गला शव पड़ा मिला।
    मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के कपड़ों व टिफिन से उसकी शिनाख्त शिवम सिंह के रूप में कराकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।

    सिरिंज व एविल इंजेक्शन की खाली वायल मिली

    मृतक के परिवार में मासूम बेटा अमरेन्द्र व मां लक्ष्मी व एक बड़ा भाई पवन है,उसकी पत्नी ने कई साल पहले आत्महत्या कर ली थी।इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया प्रथम दृष्टया जांच में मृतक युवक द्वारा नशे के लिये एविल इंजेक्शन का प्रयोग किये जा‌ने की बात पता चली है,शव मिलने वाले स्थान पर काफी मात्रा में प्रयोग की हुयी सिरिंज व एविल इंजेक्शन की खाली वायल मिली है। मृतक की चप्पल व टिफिन भी मिला है।पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

    पिता ने जताई हत्या की आंशका

    पिता तेजभान सिंह ने बताया बेटा शिवम यूपीएल फैक्ट्री में मजदूरी करता था। बीती  11 अप्रैल को ड्यूटी के दौरान वो गांजा पी रहा था तो उसका गांव के रहने वाले दो युवको से झगड़ा हो गया था। जिसके बाद दोनों ने चिलम तोड़ने के साथ ही बेटे को अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी।जिसके बाद से बेटा संदिग्ध परिस्थितियों ‌में लापता हो गया था। बेटे के गायब होने के बाद से उक्त लोग दुश्मनी होने का राग अलाप रहे थे। पिता ने बेटे से झगड़ा करने वाले दोनों युवकों पर बेटे की हत्या कर शव को जंगल में फेंकने का आरोप लगाया है।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular