Tuesday, July 8, 2025
More

    डीपी वर्ल्ड इंटरनेशनल लीग टी20 का चौथा संस्करण 2 दिसंबर से : दिग्गज खिलाड़ियों की हाेगी इंट्री

    दुबई । खाड़ी क्षेत्र की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग डीपी वर्ल्ड इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) का चौथा सीजन 2 दिसंबर से शुरू होगा। यह लीग लगातार चौथे वर्ष विश्व क्रिकेट के कुछ सबसे बड़े सितारों को एक मंच पर लाने जा रही है। इंग्लैंड के 2022 टी20 विश्व कप विजेता खिलाड़ी – एलेक्स हेल्स, क्रिस वोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, फिल सॉल्ट और सैम करन (सीजन 3 रेड बेल्ट विजेता – मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर) एक बार फिर से इस टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे।

    वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी रोवमैन पॉवेल, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शेर्फाने रदरफोर्ड और शाई होप (सीजन 3 ग्रीन बेल्ट विजेता – सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़) भी अपने-अपने फ्रेंचाइज़ियों के लिए मैदान में उतरेंगे। जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा और अफगानिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ फज़लहक़ फारूकी (सीजन 3 व्हाइट बेल्ट विजेता – सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़) इस सीजन का हिस्सा होंगे। ऑस्ट्रेलिया के ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ टिम डेविड और न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ लॉकी फर्ग्यूसन व टिम साउदी भी इस सीजन में भाग लेंगे।

    छह टीमों ने फिलहाल अपने-अपने आठ खिलाड़ियों के साथ पहले चरण की स्क्वॉड चयन प्रक्रिया पूरी कर ली है। इसमें सीजन 3 के खिलाड़ियों को रिटेन करना और नए खिलाड़ियों को साइन करना शामिल था। यह चरण 30 जून को समाप्त हुआ। दूसरा चरण खिलाड़ी नीलामी (प्लेयर ऑक्शन) के ज़रिए होगा जिसकी तारीख जल्द घोषित की जाएगी।

    टीमवार खिलाड़ी अपडेट इस प्रकार हैं:

    अबू धाबी नाइट राइडर्स (ADKR) ने अपनी बल्लेबाज़ी को मजबूत किया है। एलेक्स हेल्स, लियाम लिविंगस्टोन और शेर्फाने रदरफोर्ड जैसे विस्फोटक बल्लेबाज़ टीम में शामिल किए गए हैं।

    डेजर्ट वाइपरज़ ने एंड्रीज़ गौस को साइन किया है, वहीं सीजन 3 की कोर टीम को बरकरार रखा है, जिसमें सैम करन, लॉकी फर्ग्यूसन, वानिंदु हसरंगा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

    डुबई कैपिटल्स ने अफगानिस्तान के स्पिनर वकार सलामखेल (पूर्व टीम – एमआई एमिरेट्स) के साथ-साथ ल्यूक वुड और मुहम्मद जवादुल्लाह को टीम में जोड़ा है।

    गल्फ जायंट्स ने अफगान ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजई, इंग्लैंड के मोईन अली और अफगान ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज़ को साइन किया है।

    एमआई एमिरेट्स ने क्रिस वोक्स (पूर्व टीम – शारजाह वॉरियर्ज़) और श्रीलंका के ऑलराउंडर कमिंदु मेंडिस को अपने साथ जोड़ा है।

    शारजाह वॉरियर्ज़ ने सीजन 2 के रेड बेल्ट विजेता सिकंदर रज़ा (पूर्व टीम – डुबई कैपिटल्स), स्पिनर महीश तीक्षाना, टिम डेविड और अमेरिका के तेज़ गेंदबाज़ सौरभ नेत्रवलकर को साइन किया है।

    रिटेन किए गए खिलाड़ी (सीजन 3 की टीमों में वापसी):

    • ADKR: सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, फिल सॉल्ट
    • डेजर्ट वाइपरज़: सैम करन, लॉकी फर्ग्यूसन, वानिंदु हसरंगा
    • डुबई कैपिटल्स: रोवमैन पॉवेल, शाई होप
    • गल्फ जायंट्स: जेम्स विंस, मार्क अडायर
    • एमआई एमिरेट्स: फज़लहक़ फारूकी, रोमारियो शेफर्ड
    • शारजाह वॉरियर्ज़: टिम साउदी, टॉम कोहलर-कैडमोर

    गौरतलब है कि सीजन 4 की शुरुआत 2 दिसंबर 2025 को यूएई के नेशनल डे (ईद-अल-एतिहाद) पर होगी। टूर्नामेंट में छह टीमें 34 मुकाबलों में हिस्सा लेंगी और इसका फाइनल 4 जनवरी 2026 को खेला जाएगा।

    क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह एक रोमांचक अवसर होगा जब दुनियाभर के टी20 सुपरस्टार्स यूएई की सरज़मीं पर अपनी प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन करेंगे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular