Thursday, October 23, 2025
More

    यूपी टी-20 लीग के तीसरे सत्र की मिनी नीलामी आज, 170 खिलाड़ी और 45 स्लॉट्स के लिए होगी कड़ी प्रतिस्पर्धा

    लखनऊ। यूपी टी-20 लीग के तीसरे सत्र के लिए होने वाली मिनी नीलामी की तैयारियां बुधवार को पूरी हो गई हैं। एक दिवसीय इस नीलामी में 170 से अधिक प्रदेश के खिलाड़ी शामिल होंगे, जहां 45 स्लॉट्स के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी, नीलामी में लखनऊ के 11 खिलाड़ी है।

    इस बार की नीलामी में युवा प्रतिभाओं और अनुभवी खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। फ्रेंचाइज़ियां रणनीति के तहत चयन करेंगी और देखना होगा कि कौन खिलाड़ी कहां जाता है और किसकी बोली सबसे ऊंची लगती है।

    टीमें और रिटेन खिलाड़ी
    मेरठ मावरिक्स टीम : स्वास्तिक चिकारा, जीशान अंसारी, रिंकू सिंह, रितुराज शर्मा, यश, माधव कौशिक, अक्षय, दिव्यांश, रजत, रितिक, विजय और विशाल।

    काशी रुद्रांस टीम : अमर चौधरी,करण शर्मा, शिवम मावी, शिव, सुनील, यशोवर्धन एवं अर्नव बलियान ।
    कानपुर सुपरस्टार्स टीम: मोहसिन खान, समीर रिजवी, आकिब खान, विनीत पनवार, शौर्य सिंह, आदर्श सिंह, मुकेश कुमार, शुभम मिश्रा, पंकज कुमार और अभिषेक पांडे।

    लखनऊ फॉल्कंस टीम: भुवनेश्वर कुमार, विप्रज निगम, आराध्या यादव, अभिनंदन सिंह, समर्थ सिंह, प्रियम गर्ग, अक्षु बाजवा, कृतज्ञ सिंह, समीर चौधरी, किशन कुमार सिंह, पर्व सिंह और प्रांजल सैनी।

    गोरखपुर लॉयंस टीम: ध्रुव जुरेल, यश दयाल, आर्यन जुयाल, अक्शदीप नाथ, शिवम शर्मा, अब्दुल रहमान, विजय यादव, अंकित चौधरी, रोहित द्विवेदी, हरदीप सिंह, विशाल निशाद और सिद्धार्थ यादव।

    नोएडा किंग्स टीम : मोहम्मद अमान, मोहम्मद शरीम, काव्या तेवतिया, कुणाल त्यागी, नमन तिवारी, प्रशांत वीर, आदित्य शर्मा, अजय कुमार और राहुल राजपाल।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular