Friday, October 24, 2025
More

    11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मोती महल वाटिका में दिखा ‘वससुधैव कुटुम्बकम्’ का भाव

    लखनऊ। जश्ने आज़ादी ट्रस्ट एवं भारतीय आदर्श योग संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विशाल योगाभ्यास में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर स्वास्थ्य व समरसता की अलख जगाई।मोती महल वाटिका में हुए कार्यक्रम में इस वर्ष की थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग करें”  के अनुरूप वातावरण को स्वच्छता, शांति और जागरूकता की भावना से परिपूर्ण किया गया।

    आज योगाभ्यास कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डा.दिनेश शर्मा ने दीप प्रज्जवलित करके किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व योग गुरु बाबा रामदेव के अथक प्रयासों से योग विश्वभर में समृद्धि एवं कल्याण का प्रतीक बन चुका है। इसी के साथ उन्होंने एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग करें के संदेश को अपनाने पर जोर दिया।

    “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग करें” के संदेश को अपनाएं : डा. दिनेश शर्मा

    इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ. दिनेश शर्मा व योगाचार्य कृष्ण दत्त मिश्रा को जश्ने आज़ादी ट्रस्ट के अध्यक्ष मुरलीधर आहूजा एवं यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष डा. सैयद रफत जुबैर रिजवी ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। वहीं बारिश की हल्की बौछारों के बीच योगाचार्य कृष्ण दत्त मिश्रा ने प्रार्थना एवं ओम के उच्चारण से योगाभ्यास आरंभ कराया।

    कार्यक्रम का संचालन करते हुए डा. सैयद रफत जुबैर रिजवी ने गायत्री मंत्र और कुरान की सूरह अल-फातिहा का जिक्र करते हुए कहा कि इन दोनों पवित्र प्रार्थनाओं के अर्थ कितने मिलते-जुलते है, और ऐसा लगता है कि दोनों एक ही संदर्भ में बात कर रहे है। उन्होंने योग दिवस की थीम की चर्चा करते हुए अपील की कि हम न केवल अपनी शारीरिक और मानसिक सेहत का ख्याल रखें, बल्कि पर्यावरण और धरती की भी रक्षा करें।ट्रस्ट के अध्यक्ष मुरलीधर आहूजा ने प्राचीन योगदृष्टांतों की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग तन-मन दोनों के समग्र विकास के लिए अनिवार्य है।

    इस अवसर पर वेद व्रत बाजपेई, अब्दुल वहीद, प्रदीप सिंह बब्बू, साकेत शर्मा, महेश दीक्षित सहित भारतीय आदर्श योग संस्थान के राजकुमार, दिवाकर द्विवेदी, एल.के. राय, चन्द्रशेखर, विनोद यादव, सुदीप, मधु पाण्डेय, कल्पना, अनीता, अरुण, सत्य स्वरूप शर्मा, राधेश्याम, बबीता शर्मा, नीलिमा सहित अनेक गणमान्य सदस्य भी उपस्थित थे।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular