लखनऊ, खेल संवाददाता । साइकिलिंग को दैनिक जीवनशैली का हिस्सा बनाने हेतु प्रेरित करने के लिए विश्व साइकिल दिवस के उपलक्ष्य में विशेष साइकिलिंग रैली का आयोजन सोमवार को लखनऊ साइकिलिंग एसोसिएशन एवं पेडलयात्री साइकिलिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
- साइकिलिस्टों ने दिया साइकिलिंग को दैनिक जीवनशैली का हिस्सा बनाने का संदेश
गोमतीनगर स्थित 1090 चौराहे से शुरू हुई इस रैली में शहर के छह प्रमुख साइकिलिंग क्लबों के सदस्यों सहित 100 से अधिक साइकिलिस्टों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन की शुरुआत डॉ. आनंद किशोर पाण्डेय (वरिष्ठ उपाध्यक्ष लखनऊ साइकिलिंग एसोसिएशन व महासचिव पेडलयात्री साइकिलिंग एसोसिएशन) ने केक काटकर की।रैली 1090 चौराहे से होते हुए गोल्फ क्लब चौराहा, हजरतगंज, केडी सिंह बाबू स्टेडियम और फिर वापसी करते हुए जनेश्वर मिश्रा पार्क पर पूरी हुई।

डॉ. आनंद किशोर पाण्डेय ने इस दौरान कहा कि साइकिलिंग स्वास्थ्य के साथ-साथ ईंधन की बचत और पर्यावरण संरक्षण का भी प्रभावी साधन है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सप्ताह में कम से कम चार दिन साइकिलिंग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।वहीं लखनऊ साइकिलिंग एसोसिएशन के सचिव अनुराग बाजपेयी ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए शहर में साइकिलिंग को एक स्थायी और हरित परिवहन के रूप में प्रोत्साहित करने की बात कही।
इस आयोजन में लखनऊ साइकिलिंग एसोसिएशन सहित पेडलयात्री साइकिलिंग एसोसिएशन, साइक्लोपीडिया, पैदल पुशर, पैडल प्रो व भवानी साइक्लिंग क्लबों के सदस्यों ने भी सक्रिय भागीदारी की।वहीं इस दौरान मुख्य रुप से उपस्थित लोगों में अमन बाजपेयी, संजय अग्रवाल, अरुण मौर्य, संदीप जोशी, अशोक, अंकित गुप्ता, सुजाता पॉल, डॉ. प्रभात रंजन, प्रभात यादव के नाम भी शामिल रहे।

