Saturday, July 12, 2025
More

    सीआरपीएफ़ सिपाही की पत्नी से चेन लूटने वाला लुटेरा गिरफ्तार,साथी फरार 

    लखनऊ। कृष्णा नगर पुलिस ने दो  स्थानों पर लूट करने वाले लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया। जिसने सीआरपीएफ़ सिपाही की पत्नी समेत सब इंस्पेक्टर की पत्नी से चेन लूट  का प्रयास किया था।
    डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि पकड़े गए लुटेरे की पहचान मो आसिफ मूल निवासी यशोदानगर बाईपास, मछरिया नौबस्ता कानपुरनगर व हालपता आजादनगर बगिया नं0-3 बदालीखेडा थाना सरोजनीनगर के रूप में हुई। जबकि उसके फरार साथी की पहचान  मोहम्मद उस्मान के रूप में हुई।
    पुलिस के अनुसार पकड़े गए लुटेरे ने बीते दिनों अपने फरार साथी संग मिलकर सीआरपीएफ जवान की पत्नी से चेन लूट करने के साथ  एक सब इंस्पेक्टर की पत्नी से चेन स्नैचिंग का प्रयास किया था। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर लुटेरे को कृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित गंगा खेड़ा रेलवे अंडरपास से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लुटेरे को लूटी गई चेन का टुकड़ा और घटना में प्रयुक्त चोरी की बाइक बरामदगी के आधार पर थाने में दर्ज मुकदमे के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

    रेकी कर लूट

     कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पीके सिंह ने बताया कि पकड़ा गया लुटेरा मो आसिफ अपने दोस्त मोहम्मद उस्मान के साथ चेन लूट की घटनाओं को अंजाम देता था।वह दोनों इलाके में घूम-घूम कर रेकी कर सुनसान इलाके में मॉर्निंग वॉक पे निकली महिलाओं को निशाना बनाते थे।

    आरोपी पर दर्ज है 13 मुकदमें, 2024 में जेल से छूटा 

    पुलिस के अनुसार पकड़े गए स्नेचर्स मो आसिफ पर 2016 में पहला केस सरोजनी नगर थाने में अपहरण कर फिरौती माँगने का केस दर्ज हुआ इसके बाद उस पर आशियाना, पीजीआई, पारा, कृष्णा नगर सहित थाना नौबस्ता कानपुर में नौ लूट के और चार अन्य मुकदमें दर्ज हैं। आसिफ सुबह लूट की घटना को अंजाम देने के बाद चार सौ दिहाड़ी पर आटो चलाता है। वह 2022-2024 से जेल में रहा। पुलिस का कहना है कि लुटेरे कभी कभी अपनी दाढ़ी बना लेते या फिर कभी उसको बड़ी कर लेते थे।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular