Wednesday, July 30, 2025
More

    शहर में कांवड़ियों और साधु का भेष बदलकर घूम रहे हैं लुटेरे, मदद के नाम पर लोगों को रोक कर रहे हैं लूटपाट 

    लखनऊ। धार्मिक आस्था के नाम पर लुटेरे आम आदमियों को लूट रहे हैं।लुटेरे सड़क किनारे खड़े होकर मदद के नाम पर लोगों को रोक कर उनसे लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामले में लुटेरों ने आलमबाग थाना क्षेत्र में एक आदमी से चैन व उसकी पर्स लूट ली।
    आलमबाग कोतवाली इलाके स्थित पुरानी जेल चौराहा के पास मंगलवार शाम साधू भेषभूषा धारण बहुरूपियों ने नागपंचमी के वास्ता दे दान मांगने के बहाने कार सवार को रोक चेन व पर्स लूटपाट की घटना को अंजाम दे फरार हो गए। आलमबाग कोतवाली प्रभारी सुभाष चन्द्र सरोज ने बताया कि शकरपुर जनपथ नई दिल्ली निवासी रोहन कश्यप  के अनुसार वह एक निजी कंपनी चलाते हैं जिसके एक ब्रांच ऑफिस सेक्टर- बी बरिगवां में है। वह मंगलवार को दोपहर करीब 12.30 बजे काम खत्म करके मुंशी पुलिया इंदिरानगर में रहने वाली मौसी के घर जा रहे थे।
    आरोप है कि उस दौरान पुरानी जेल रोड चौराहे पर रास्ते में भभूत लगाए दो व्यक्तियों ने रोकर नागपंचमी के नाम पर दान मांगने लगे जिसपर उसने कार का शीशा जैसे ही खोला साधु रूपी बहुरूपियों ने पर्स व गले से चेन लूट घटना को अंजाम दे फरार हो गए। वहीं पीड़ित की माने तो उनके पर्स में 45 सौ रुपये मौजूद थे। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर साधू भेष धारी बदमाशों की तलाश किया जा रहा है।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular