Wednesday, August 20, 2025
More

    मीडिया क्षेत्र में है रोजगार की उपलब्धता

    रेडियो जयघोष एवं जिम्सी के मध्य एमओयू हुआ

    लखनऊ। रेडियो जयघोष (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) एवं जिम्सी के मध्य मंगलवार को वाल्मीकि रंगशाला, संगीत नाटक अकादमी  में एमओयू हुआ। इसी के साथ 07 दिवसीय मीडिया प्रशिक्षण कार्यशाला की शुरूआत भी हुई। इस अवसर पर रेडियो जयघोष द्वारा वर्षभर किये गये कार्यक्रमों पर आधारित स्मारिका का विमोचन किया गया।

    यह भी पड़े-आईसीसी वर्ल्ड कप का ऐलान,13 अक्टूबर को लखनऊ में भिड़ेंगे ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका

    इस अवसर पर पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि इस एमओयू का लाभ मीडिया के क्षेत्र में भविष्य बनाने वाले युवाओं को मिलेगा। इससे रोजगार सृजन होगा। उन्होंने कहा कि मीडिया क्षेत्र में लगभग 36 प्रतिशत रोजगार की उपलब्धता है। इस एमओयू से प्रशिक्षण के साथ-साथ रोजगार उपलब्धता में बढ़ोत्तरी होगी।
    श्री सिंह ने कहा कि मीडिया के क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार की अपार संभावनायें हैं। दोनों संस्थान सहभागिता के आधार पर कार्य करेंगे, जिससे कि हमारी संस्कृति का और अधिक संवर्द्धन हो। युवा अपनी संस्कृति, विरासत से परिचित हो और राष्ट्र निर्माण में सहभागी बने।

    यह भी पड़े-हरदोई-लखनऊ के मध्य शीघ्र स्थापित होगा टेक्सटाइल्स पार्क
    श्री जयवीर सिंह ने कहा कि 2047 में भारत को पुनः विश्व गुरू बनाने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। अधिक से अधिक लोगों को भारतीय संस्कृति एवं भारतीयता से परिचय कराने में मीडिया एवं रेडियो अहम रोल अदा करते हैं।  प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। आज पूरे विश्व में भारत की छवि सुधरी है। वैश्विक स्तर पर भारत के प्रति दृष्टिकोण बदला है।

    यह भी पड़े-मुख्यमंत्री का निर्देश, हर दिन लगाएं 50 हजार नल कनेक्शन
    इस कार्यक्रम में निदेशक संगीत नाटक अकादमी तरूण राज, रेडिया जयघोष के समन्वयक डा0 दुर्गेश पाठक, सहायक निदेशक तुहिन द्विवेदी, रेनू रंगभारती सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य उपस्थित थे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular