लखनऊ । दुबग्गा थाना क्षेत्र के मुन्ना लालखेड़ा में अज्ञात चोरों ने आठ हजार रुपये की नगदी सहित जेवरात पर हाथ साफ कर फरार हो गए ,पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया।
पीड़ित अरुण कुमार निवासी मुन्ना लालखेड़ा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बुधवार सुबह भैय्या दूज मनाने के लिए पत्नी और बच्चो के साथ ससुराल गए थे, तभी आए अज्ञात चोरों ने कमरे में रखी अलमारी में से लाखो रुपये के जेवरात समेत आठ हजार रुपए की नगदी चोरी कर मौके से फरार हो गए।
यह भी पड़े-हाईटेक नर्सरी बढ़ाएंगी किसानों की आमदनी
देर शाम जब ससुराल से वापस आये तो घर में समान उलझा पड़ा था और अलमारी का लॉक तोड़ पत्नी के जेवरात समेत आठ हजार रुपये नगदी चोरी कर फरार हो गए। कार्यवाहक निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच की जा रही हैं।