Tuesday, August 19, 2025
More

    कई बार जेल जा चुके चोर ही दे रहे थे चोरी की वारदातों को अंजाम

    तीन शातिर चोर गिरफ्तार

    लखनऊ। शहर में लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम  देकर पुलिस समेत आम लोगो को परेशानी का कारण बने तीन शातिर चोरो को डीसीपी उत्तरी सर्विलांस क्राइम टीम व थाना गुडम्बा की संयुक्त पुलिस टीम ने चोरी के सामान सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस  ने सात घटनाओ का खुलासा किया है।
    पुलिस उपायुक्त उत्तरी अभिजित आरए शंकर ने बताया की विगत माह में थाना गुडम्बा व लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्रों के बन्द घरो का ताला तोड़कर दिन व रात में चोरी की घटना हो रही थी। जिससे आम जनमानस को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिस पर रोक थाम के लिये टीमों का गठन किया गया था।

    चोरी का सामान बरामद

    सहायक पुलिस आयुक्त गाजीपुर अनिन्द्य विक्रम सिंह ने बताया की चोरी की घटनाओं को चुनौती पूर्ण लेते हुए  सफल अनावरण हेतु डीसीपी उत्तरी की सर्विलांस क्राइम टीम व थाना गुडम्बा पुलिस बल के साथ योजना बनायी थी। जिसके क्रम में चेकिंग के दौरान एक ग्लैमर मोटर साइकिल पर सवार तीन संदिग्ध व्यक्तियों को निर्मल होम्मा कालोनी मोड़ निकट मिश्रपुर के पास पकड़ा गया था। जिनकी जामा तलाशी में चोरी का सामान बरामद किया गया।
    जिनकी पहचान मासूम अली उर्फ इमरान उर्फ चाँद बाबू निवासी फहीम गोस वाली गली के पीछे, मोअज्जमनगर बेदन टोला थाना सआदतगंज,  सूरज कश्यप निवासी मल्लहपुर इरम विश्वविद्यालय, के पास न्यू हैदरगंज, थाना ठाकुरगंज समेत हबीब उर्फ सैफ खान निवासी हामिद की मस्जिद दरियापुर, एफसीआई रोड, बाजारखाला के रूप में हुई।

    सक्रीय नकबजनी का गिरोह

    जिनकी पहचान मासूम अली उर्फ इमरान उर्फ चाँद बाबू निवासी फहीम गोस वाली गली के पीछे, मोअज्जमनगर बेदन टोला थाना सआदतगंज,  सूरज कश्यप निवासी मल्लहपुर इरम विश्वविद्यालय, के पास न्यू हैदरगंज, थाना ठाकुरगंज समेत हबीब उर्फ सैफ खान निवासी हामिद की मस्जिद दरियापुर, एफसीआई रोड, बाजारखाला के रूप में हुई। कड़ाई से पूछताछ करने पर जानकारी हुआ कि इनका एक सक्रीय नकबजनी का गिरोह है जिसमे तीनो मिलकर शहर के बाहरी विकासशील क्षेत्र के बन्द घरो में घर का ताला व शटर तथा आलमारी इन्ही लोहे के राड से तोड़कर नकदी व जेवरात तथा अन्य किमती सामान चोरी करते हैं ये तीनो पूर्व में कई बार जेल जा चुके है और इनकी जेल में ही मुलाकात हुई है।
    छूटने के बाद ये लोग पैसा कमाने के उद्देश्य से एक योजना बनाए और सुनियोजित तरिके से अपने आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ हेतु कई दिनो से विभिन्न थाना क्षेत्रों में ताला तोड़कर कई बार चोरियां कर चुके है। बरामद  मोटर साइकिल भी चोरी की है ये लोगो ने इस मोटर साइकिल को PGI थाना क्षेत्र से चुराया था।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular