Saturday, July 19, 2025
More

    विदेशी यात्रियों को निशाना बनाकर टप्पेबाजी करने वाले गिरफ्तार

    चारबाग स्टेशन से गिरफ्तार

    लखनऊ। ट्रेनों व रेलवे स्टेशनो पर विदेशी यात्रियों को निशाना बनाकर उनके साथ टप्पेबाजी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो शातिर अन्तर्राज्यीय चोरों को जीआरपी की टीम ने चारबाग स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।

    यह भी पड़े- महिला के हत्यारे को जीआरपी की टीम ने चंद घंटो में पकडा

    पुलिस उपाधीक्षक रेलवे  प्रथम संजीव कुमार सिन्हा ने बताया की अपराध को रोकने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक चारबाग संजय खरवार के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल उ0नि0 सुभाषचन्द्र यादव चौकी प्रभारी ऐशबाग,मंजीत सिंह तोमर, हे0का0 घनश्याम गुप्ता,विनय कुमार सोमवंशी,का0 राजन त्रिपाठी,अजीत सिंह समेत
    हे0का0 वीरपाल सिंह ने चारबाग स्टेशन के सर्कुंलेटिंग एरिया लखनऊ बोर्ड के पास से उपेन्द्र चौधरी निवासी दयानगर थाना बलेशर व मो0 जमशेद निवासी रैनखरका थाना रून्नी सेदपुर जनपद सीतामढ़ी राज्य बिहार को गिरफ्तार कर लिया।  जिनके कब्जे विदेशी करेंसी के रूप में 50 अमेरिकी डालर,300 यूरो,4100 रूपये नेपाली रूपया समेत 500 दिरहम बरामद किया गया। इसके साथ ही ज्वैलरी समेत अन्य समान बरामद किया गया है। 

    यह भी पड़े- राजीव कुमार बने अपर मण्डल रेल प्रबंधक

    घटनाओ का विवरण

    -जनवरी माह मे ट्रेन नं.12556 गोरखधाम एक्सप्रेस से विदेशी यात्री ब्लादिमीर फियोडोरी जो दिल्ली से गोरखपुर की यात्रा कर रहा थे। जिनसे आरोपिओं ने कई जरुरी सामान समेत 50 अमेरिकी डालर,1200 यूरो व 6000 नेपाली रूपया चोरी किया था।
    -06.10.23 को झांसे मे लेकर महिला के जेवरात गायब कर दिए।
    -04.10.2023 को यात्री दुबई से आकर मऊ जाने के लिए रेलवे स्टेशन ऐशबाग आया था। जहा आरोपिओं ने झांसे मे लेकर बताया की मेरे जीजा यहीं पर टीटी है। एक लडके को बुलाकर कहां ये मेरा साला है,ये आपका सामान देखता रहेगा। इस दौरान वह उसका सभी सामान लेकर गायब हो गया।

    यह भी पड़े- एडीजी से लेकर थानेदार तक को देना होगा एक-एक दिन का हिसाब

    अपराध का तरीका

    अभियुक्तगण विशेषकर विदेश से आये व्यक्तियों व विदेशी व्यक्तियों को व गांव के व्यक्तियों को टारगेर कर, झांसे मे लेकर रेलवे के कर्मी बताकर साथी अभियुक्त को अपना रिस्तेदार बनाकर यात्रियों के सामान की सूची बनवाते है। चेकिंग का भय दिखाकर उनका सामान अपने रिस्तेदार की सुपुर्दगी मे रखवाकर यात्री को टिकट दिलाने हेतु उसके सामान को अलग ले जा करके बहाना बनाकर खुद गायब होकर घटना को अंजाम देते है ।

    यह भी पड़े- बुजुर्ग दम्पति के हॉथ पैर काट कर लूट करने वाला इनामी लुटेरा गिरफ्तार

    दिल्ली से आकर दे रहे थे वारदात को अंजाम

    पूछताछ मे बताया कि हम लोग चोरी समेत टप्पेबाजी का काम पहले दिल्ली मे रहकर करते थे वहां पर सख्ती के कारण यहां आकर वारदात को अंजाम देने लगे। इसी दौरान चोरी किए गये लैपटाप को दिल्ली मे चोर बाजार मे अज्ञात व्यक्ति को बेच दिया था। विदेशी मुद्रा को भारतीय मुद्रा मे दिल्ली मे बदलने का प्रयास किये किन्तु वहां पर आईडी लगने की वजह से बदल नही सके। जरूरत होने पर कुछ करेंसी को सस्ते मे बदला।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular