लखनऊ। जीआरपी उन्नाव और हरदोई की टीम ने गैंग बनाकर बना चलती ट्रेन व रेलवे स्टेशन में चोरी व लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन आरोपिओं को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस उपाधीक्षक रेलवे हृषीकेश यादव के कुशल पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जीआरपी उन्नाव के नेतृत्व में गठित उ0नि0 सुखनन्दन सिंह, हे0का0 अमित कुमार दीक्षित व राकेश कुमार पाल थाना जीआरपी उन्नाव की टीम ने शातिर अभियुक्त आरिफ बख्श निवासी मो. गयासपुर थाना बीसलपुर जिला पीलीभीत को पीपल के पेंड के पास रेलवे स्टेशन गंगाघाट से गिरफ्तार कर लिया।
जिसके पास से एक अदद देशी अवैध तमन्चा .12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व 2170 रूपया नगद बरामद किया गया। अभियुक्त ने पूछने पर बताया कि मैं ट्रेनों में यात्रियों का सामान व मोबाइल चोरी करके सस्ते दामों में बेंचकर प्राप्त पैसों से जीवन यापन करता हूँ । बरामद तमन्चा व कारतूस के बारे में उसने बताया की ये मेरे मोहल्ले के दोस्त इमरान का है। जिसे उसने 4 साल पहले दिया था। जो मेरे साथ एक मुकदमे में जीआरपी मुरादाबाद से जेल भी गया था। जहा जेल में ही बीमारी के कारण 2022 में उसकी मृत्यु हो गई थी।
जीआरपी हरदोई
वही जीआरपी हरदोई प्रभारी निरीक्षक रामसहाय सिंह की गठित हे0का0सत्येन्द्र वर्मा,ध्रुवराज गौतम व थाना जीआरपी हरदोई व रवीन्द्र कुमार की टीम ने अभियुक्त मुकेश कश्यप निवासी मो0 चौभुर्जी थाना कोतवाली जिला शाहजहांपुर को
गिरफ्तार कर लिया।अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि मै ट्रेनों में यात्रा कर यात्रियों के सामान, नगदी व मोबाइल आदि की चोरी व लूट करता हूं। जिसे अधिकतर घटना रेलवे स्टेशन के आउटर क्षेत्र में अन्जाम देता है। जिसके पास से दस हजार की नगदी बरामद की गई।
जबकि एक और अभियुक्त कौशल सिंह पुत्र छिद्दू सिंह निवासी अटवा असगांव थाना कोतवाली देहात जिला हरदोई को
उ0नि0 कुंवर पाल सिंह, का0 सतवीर सिंह व सुरेन्द्र सिंह ने गिरफ्तार किया। जिसके पास से चोरी का मोबाइल सैमसंग M-30S बरामद किया गया। वादी मुकदमा द्वारा थाना जीआरपी हरदोई पुलिस के इस कार्य की भूरि-भूरि प्रंशसा की गयी। अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि मै ट्रेनों में यात्रा कर यात्रियों के सामान, नगदी व मोबाइल आदि की चोरी करता हूं तथा अधिकतर घटना रेलवे स्टेशन के आउटर क्षेत्र में अन्जाम देता है।

