यात्रियों को बनाते है निशाना
लखनऊ। यात्रा के दौरान यात्रियों का सामान चुरा कर बिहार के जामतारा में सायबर अपराधियों को सामान बेचने वाले तीन जहरखुरानों को जीआरपी चारबाग़ टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पड़े-बस दुर्घटनाओं को रोकने हेतु लागू होगी सुरक्षित चालन प्रोत्साहन योजना
पुलिस उपाधीक्षक रेलवे,प्रथम संजीव कुमार सिन्हा ने बताया की आगामी त्यौहार दीवाली व छठपूजा पर ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की आने वाली भारी भीड की सुरक्षा को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
यह भी पड़े-यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
चेकिंग अभियान के दौरान थाना जीआरपी चारबाग़ प्र0नि0 संजय खरवार की टीम में शामिल,क्यूआरटी प्रभारी उ0नि0 सुधीर राठी,सर्विलांस सेल प्रभारी उ0नि0 रजनीश वर्मा, मोहित, स0उ0नि0 धर्मेन्द्र यादव ,हे0का0 बीर पाल सिंह,का0 राजन त्रिपाठी,अमित लखेरा व मानवेन्द्र सिंह ने प्लेटफार्म सं. 2/3 कानपुर साइड अन्तिम छोर से ताराचन्द्र मण्डल,राजेन्द्र मण्डल समेत नकुल मण्डल निवासी ग्राम झिलवा थाना नारायणपुर थाना जामतारा राज्य झारखण्ड को गिरफ्तार कर लिया।
जहरखुरानी की वारदातों को देते है अंजाम
जीआरपी चारबाग़ प्र0नि0 संजय खरवार ने बताया की पकडे गये अभियुक्त शातिर किस्म के अन्तर्राज्यीय अपराधी है जो चलती ट्रेन मे यात्रियों के साथ घुल मिलकर कर अपने पास रखे क्रीम वाले बिस्कुट,जिनमे नशीला पदार्थ मिला होता है, खिलाकर उनके बेहोश होने पर उनका सारा सामान लेकर फरार हो जाते है तथा भीडभाड़ मे मौका पाते ही सहयात्रियो का सामान चोरी कर लेते है। जिनके पास से 06 मोबाइल,आधार कार्ड, दो एटीएम कार्ड व 9400 रुपये नगदी (कुल कीमत करीब 100000/-रूपये) बरामद किया गया।
यह भी पड़े-राज्यपाल के साथ लंच करने पहुंचे झुग्गी-झोपड़ियों के बच्चे
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 26.09.23 को यात्रा के दौरान वादी श्री सुनील माझी व उसके साथ यात्रा कर रहे आकाश तिवारी व सुमन मेहता को क्रीम वाले बिस्किट मे नशीला पदार्थ खिलाकर तीनो का समान चोरी कर लेना ।
दिनांक 03.11.23 को ट्रेन नं0 15053 छपरा लखनऊ एक्सप्रेस जनरल कोच मे यात्रा करते समय विकाश सिंह के दो अदद मोबाइल फोन आधार कार्ड व 1900 रुपये नगद चोरी कर लेना।
यह भी पड़े-ग्रामीण पर्यटन में होम स्टे को लेकर तीन चरणों में होगी प्रतियोगिता
साईबरअपराधियों से है सम्बन्ध
पूछताछ मे आरोपिओं ने बताया कि करीब एक महीने पहले हम लोगो ने लखनऊ से चली कुम्भ एक्सप्रेस ट्रेन में तीन यात्रियो को नशीला बिस्किट खिला दिया और उनके बैग लेकर गोण्डा रेलवे स्टेशन पर उतर गये थे। इन यात्रियो के सामान में हमने 04 मोबाइल, 01 लैपटॉप और करीब 15000 रूपये चोरी किये थे। तीन मोबाइल और लैपटॉप हम लोगो ने जामताडा में साईबर अपराध करने वालो को बेच दिये थे। करीब 04 दिन पहले वाराणसी से लखनऊ आते समय छपरा एक्सप्रेस ट्रेन में दो मोबाइल, 1900 रूपये तथा आधार और एटीएम कार्ड चोरी कर लिये थे।इसके अलावा हमने वाराणसी के आस पास कई यात्रियो के साथ घटना करते हुये उनके मोबाइल चोरी किये थे।