लखनऊ। मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के तीन सक्रिय सदस्य को एसटीएफ ने सोनभद्र से गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से लगभग 47 लाख रूपये का गांजा व तस्करी में प्रयुक्त वाहन बलकर (ट्रक) बरामद किया गया।
पुलिस उपाधीक्षक विमल कुमार सिंह ने बताया की मुखबिर से ज्ञात हुआ कि अवैध मादक पदार्थों की व्यापक तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य अपने सहयोगियों के साथ उड़ीसा से अवैध मादक पदार्थों की खेप लेकर ट्रक से सोनभद्र आयेगे और यहॉ से गाजियाबाद जायेगे।

इस सूचना पर उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में उ0नि0 उमाषंकर, मु0आ0 श्रीराम सिंह, आरक्षी अंकित पाण्डेय,अंकित सिंह, चालक संजीव कुमार की टीम ने जनपद सोनभद्र के थाना क्षेत्र म्योरपुर स्थित सर्वेष्वरी आश्रम के पास बलकर (ट्रक) को रोककर जांच की गई तो उसके केबिन में 01.89 कुन्तल गांजा छिपाया हुआ पाया गया।
जिस पर ट्रक सहित तसीर अंसारी निवासी कुन्दी,थाना बसन्तपुर, बलरामपुर ,सूरज चौहान निवासी डी-11 नजदीक साहिबाबाद मण्डी जनपद गाजियाबाद समेत राज भाटी निवासी ग्राम भौरा, थाना ककोड़ बुलन्दशहर को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगों का गॉजा तस्करी का एक सक्रिय गिरोह है, हम लोग उडीसा राज्य के रायगढ़ा से अवैध मादक पदार्थ (गॉजा) लेकर सोनभद्र लाते है और यहॉ से छोटे-छोटे बैगों मे भरकर बसों के माध्यम से दिल्ली के रहने वाले बैजनाथ जायसवाल निवासी आर-7 प्राइवेट कालोनी श्रीनिवास कालोनी, साउथ नई दिल्ली को देते है।