Friday, November 14, 2025
More

    राजग की बढ़त के बीच मुख्यमंत्री आवास के बाहर लगा पोस्टर, टाइगर अभी ज़िंदा है’

     पटना।  बिहार विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए मतों की गणना शुक्रवार को सुबह शुरु हुई जिसमें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) शुरुआती रुझानों में स्पष्ट बढ़त बनाता दिख रहा है और इसी दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के बाहर लगे एक पोस्टर ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया जिसमें कुमार एक बाघ के साथ खड़े दिख रहे हैं और बड़े अक्षरों में लिखा है ‘टाइगर अभी जिंदा है।’ फ़िल्मी अंदाज़ में तैयार यह पोस्टर साफ तौर पर शक्ति और प्रभाव का संदेश देता है। इस पोस्टर को उसी वक्त लगाया गया जब निर्वाचन आयोग ने रुझान जारी करने शुरू किए।

    निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रुझानों के अनुसार, सत्तारूढ़ राजग 111 सीटों पर आगे था, जबकि विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन 33 सीटों पर बढ़त बनाए हुए था। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 48, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) 44, लोजपा (रामविलास) 13 और हम तीन सीटों पर आगे थे। दूसरी ओर, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) 23 सीटों पर, कांग्रेस सात पर और विकासशील इंसान पार्टी एक सीट पर आगे चल रही थी।

    जदयू कार्यकर्ता पोस्टर के आसपास जुट गए, मानो समय से पहले ही किसी विजय प्रतीक का अनावरण कर रहे हों एक कार्यकर्ता ने कहा, सिर्फ रुझान आया है, पर संदेश साफ है नीतीश जी राजनीति के असली टाइगर हैं।

    कुमार की वह छवि, जिसमें वह पास में झुके हुए बाघ के पास शांत खड़े हैं, लंबे समय से चली आ रही उस राजनीतिक धारणा को बल देती है जिसे जदयू समर्थक, नीतीश कुमार की राजनीतिक प्रासंगिकता पर सवाल उठने पर दोहराते हैं।

    पोस्टर लगने के बाद, वहां से गुजर रहे वाहनों को रोक कर लोग उसकी तस्वीरें लेने लगे, कई निवासी सिर्फ “टाइगर पोस्टर देखने बाहर आए, जो तेजी से सोशल मीडिया पर छा गया।

    बिहार में मतगणना जारी है, और सुबह का यह पोस्टर माहौल बनाता नजर आया कि जदयू समर्थकों के लिए “टाइगर” (नीतीश कुमार) अभी भी सामने है, हाशिये पर नहीं।

     

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular